Bihar News में अब एक ऐसी खबर जिसने Bihar Police की साख को मिट्टी में मिला दिया है। राजधानी Patna में बेखौफ अपराधियों ने बीच सड़क पर एक बालू कारोबारी को गोलियों से छलनी कर दिया है।
राजधानी में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिल है। अपराधियों ने एक बालू कारोबारी को बीच सड़क पर गोलियों से छलनी कर दिया है। कारोबारी को बैक टू बैक तीन गोलियां मारी गई हैं। बड़ी बात ये है कि वारदात के वक्त कारोबारी का बॉडीगार्ड भी साथ में ही मौजूद था। लेकिन, अपराधी इतने बेखौफ थे कि न तो उन्हें पुलिस का खौफ का था और न ही बॉडीगार्ड का डर। हत्या के बाद अपराधी बड़े ही आराम से फरार हो गए।
हत्या की ये सनसनीखेज वारदात पटना के पालीगंज में हुई है। रविवार की देर रात पालीगंज के रानीतालाब थाना क्षेत्र के कंपा पुल के समीप बालू कारोबारी देवराज यादव उर्फ लालू को स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने भून डाला। पुलिस इस वारदात के पीछे बालू घाट के विवाद को वजह बता रही है।
फॉर्च्यूनर गाड़ी से घर जा रहे थे देवराज, स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने घेर के ठोका
पालीगंज के बरेर गांव निवासी देवराज यादव उर्फ लालू अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से घर की ओर जा रहे थे। कंपा पुल के समीप काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार अपराधी वहां पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही देवराज की गाड़ी कंपा पुल के समीप पहुंची, अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ फायर करने लगे। अपराधियों ने एक के बाद एक कुल तीन गोलियां देवराज के जिस्म में उतार दी। बताया जा रहा है कि देवराज को सिर और सीने में गोलियां मारी गई है।
मारपीट के बाद लाइसेंसी हथियार व बॉडीगार्ड लेकर चलते थे, देखता रह गया बॉडीगार्ड
सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही गांव में किसी बात को लेकर देवराज के साथ मारपीट हुई थी। लिहाजा देवराज ने लाइसेंसी हथियार और बॉडीगार्ड लेकर अपनी सुरक्षा बढ़ा ली थी। लेकिन, रविवार की रात न तो हथियार काम आया और न ही बॉडीगार्ड। अपराधियों ने बॉडीगार्ड के सामने ही देवराज को छलनी कर दिया। इससे पहले की बॉडीगार्ड कुछ समझ पाता, अपराधी वारदात को अंजाम देकर स्कॉर्पियो से फरार हो गए। गोली लगने के बाद देवराज को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बालू घाट के विवाद में हत्या की आशंका: डीएसपी
राजधानी में बालू कारोबारी देवराज की हत्या से ने पटना पुलिस के सुरक्षा दावों की बखियां उधेड़ दी है। बीच सड़क पर हुई वारदात ने पुलिस की पेट्रोलिंग को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। इस बीच पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने हत्या की पुष्टि करते हुए वारदात के पीछे बालू घाट के विवाद में हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है। हालांकि, पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान को भी जांच के दायरे में लाएगी।
0 comments
[…] में बालू कारोबारी की हत्या कर दी गई (https://www.republicannews.in/blog/bihar-news-criminals-shot-a-sand-trader-in-patna/)। रविवार रात ही कदमकुआं थाना क्षेत्र […]