Bihar News में Bihar Police का Encounter जारी है। पुलिस के जवान से हथियार लूटने वाले अपराधी को इस मुठभेड़ में गोली लगी है।
Bihar Police : पुलिस से मुठभेड़ में अपराधी को लगी गोली
बिहार में एक बार फिर से एनकाउंटर हुआ है। अपराधियों और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी है। यह एनकाउंटर गया के मुफस्सिल थाना में हुआ है। पुलिस के इस ऑपरेशन में 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी प्रह्लाद मांझी उर्फ पगला मांझी के पैर में गोली लगी है। उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
Gaya Police : हथियार लूटकर भाग निकला था प्रह्लाद मांझी उर्फ पगला मांझी
8 सितंबर को उसने मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित आरओबी के नीचे रात को अपने साथियों के साथ मुफस्सिल पुलिस के डायल 112 के कर्मी से रिवाल्वर लूट ली थी। हालांकि पुलिस ने बाद में रिवाल्वर बरामद कर लिया था। इस मामले में 4 अपराधी पकड़े गए थे। लेकिन प्रह्लाद मांझी उर्फ पगला मांझी लगातार फरार चल रहा था। पगला मांझी के खिलाफ कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें लूट, पुलिस बल के साथ मारपीट, दरोगा से मारपीट के आदि के मामले हैं।
Gaya News : पुलिस को देखकर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में हुआ जख्मी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पगला मांझी कुछ दिनों से डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको मोहल्ला में छिपा था। स्पेशल पुलिस टीम और मुफस्सिल थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से लोको स्थित पगला मांझी के ठिकाने पर गुरुवार की रात छापेमारी की थी। पुलिस बल को देख कर पगला मांझी घर से निकल कर भागने लगा था। लेकिन बाहर खुद को घिरा देख कर उसने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। लिहाजा पुलिस कर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। गोली पगला मांझी के पैर में लगी। एसपी सिटी रामानंद कौशल ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस बल पर फायरिंग की वारदात को अपराधी पगला मांझी ने अंजाम दिया था। पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई की। इससे उसके पैर में गोली लगी है।