Bihar News : भ्रष्टाचार पर DIG का बड़ा एक्शन, DSP पर FIR, 3 दलालों पर भी केस दर्ज, अवैध वसूली का आरोप

रिपब्लिकन न्यूज, बगहा

by Jyoti
0 comments

Bihar News में इस वक्त भ्रष्ट DSP की चर्चा है। ट्रक से अवैध वसूली करने वाले डीएसपी पर DIG ने FIR करवाई है।

डीजीपी विनय कुमार का एक्शन जारी है

Bihar Police : भ्रष्ट डीएसपी के खिलाफ केस दर्ज

बिहार पुलिस के भ्रष्ट अफसरों पर एक्शन का डंडा चल रहा है। डीजीपी विनय कुमार ने पहले ही साफ कर दिया था कि दोषी अगर खाकी में भी मिलेगा तो बख्शा नहीं जाएगा। इसी कड़ी में बिहार पुलिस के ट्रैफिक डीएसपी पर एफआईआर दर्ज किया गया है। डीआईजी हरि किशोर राय के निर्देश पर भ्रष्ट डीएसपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीएसपी पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली का आरोप है।

Bagaha News : अवैध वसूली के लिए सिंडीकेट चला रहा था डीएसपी दिलीप कुमार

बगहा के यातायात डीएसपी दिलीप कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। चम्पारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए बगहा एसपी सुशांत सरोज को कार्रवाई का निर्देश दिए हैं। कुचायकोट थाने में डीएसपी समेत 3 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस मामले में ट्रक ऐसोसिशन की ओर से लिखित शिकायत की गई थी। ट्रक मालिक चंचल यादव द्वारा कहा गया था कि यातायात डीएसपी दिलीप कुमार बगहा में ट्रक से अवैध वसूली करते हैं। यूपी-बिहार बार्डर पर अवैध वसूली के लिए डीएसपी द्वारा सिण्डिकेट बनाया गया था। उनके तीन दलाल भी इस कार्य में शामिल थे।

IPS Hari Kishore Rai : डीआईजी की जांच में मिले पुख्ता सबूत

आरोप है कि अंडरलोडिंग के मामले में डीएसपी द्वारा ट्रैक चालकों से अवैध वसूली की जाती थी। पचास हजार की मोटी रकम तक ट्रक मालिकों को देना पड़ता था। ट्रक मालिक डीएसपी दिलीप कुमार से त्राहिमाम थे। चंचल यादव की लिखित शिकायत पर डीआईजी हरिकिशोर राय ने खुद इस मामले की जांच की। जांच में डीएसपी दिलीप कुमार पर लगे आरोप सही पाए गए। डीएसपी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद डीआईजी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज किया गया है। डीआईजी ने कहा है कि ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार पर अवैध वसूली के आरोप लगने के बाद इसकी जांच कराई गई। जांच में अवैध वसूली का मामला सही पाया गया है। ट्रैफिक डीएसपी समेत तीन दलालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी डीएसपी के खिलाफ सरकार को पत्र लिखा गया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on