Bihar News में चौकाने वाली खबर नालंदा से सामने आई है। पत्रकार को गोली मारे जाने की घटना का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
नालंदा में पत्रकार के हत्या की साजिश रचने और कातिलाना हमला करने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस वारदात के बाद जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर था, वहीं पुलिस ने एक ऐसी सच्चाई सामने ला दी है जिसे सुनकर हर कोई हिल गया है। पत्रकार को गोली मारने की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि पत्रकार की पत्नी ने ही रची थी। इस साजिश के पीछे लव स्टोरी का एंगल सामने आया है। गोली चलाने वाला पत्रकार की पत्नी का पुराना आशिक निकला है।
नई नवेली दुल्हन की हाथ में मेंहदी नहीं, खून लगा था
पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को गोली मारने के मामले में एसआईटी की टीम ने चौकाने वाला खुलासा किया है। इस घटना की मास्टमाइंड दीपक विश्वकर्मा की नव विवाहित पत्नी रागनी कुमारी है। रागनी के इशारे पर ही उसे पति दीपक विश्वकर्मा को गोली मारी गई थी। पत्रकार दीपक विश्वकर्मा की पहली पत्नी का निधन हो गया था। दीपक ने 9 माह पूर्व ही रागनी से शादी रचाई थी।
राजगीर घूमने के बहाने पति को टारगेट तक पहुंचाया
पुलिस की तफ्तीश में यह खुलासा हुआ है कि 17 मार्च को पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को मारने की साजिश थी। पत्नी रागनी ने राजगीर घूमने की जिद जानबूझकर की थी। साजिश के तहत राजगीर से वापस लौटने के दौरान दीपनगर टोल प्लाजा के पास दीपक विश्वकर्मा पर गोली चलाई गई थी। रागिनी ने अपने प्रेमी से पति की हत्या करवाने का खौफनाक प्लान बनाया था।
प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर चलाई थी गोली
सदर डीएसपी नुरुल हक़ ने दीपनगर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रागनी का प्रेम प्रसंग रहुई के रहने बाले शशांक कुमार से चल रहा था। यही वजह है कि रागनी ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इस घटना में शामिल आरोपी पत्रकार की पत्नी, शशांक कुमार, दीपक कुमार और साहिल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में इस्तेमाल किए गए पिस्टल, 3 कारतूस और बाइक को जप्त किया गया है।