Bihar News Samadhan Tak : रिपब्लिकन न्यूज़ की टीम को जनता से जुड़े मुद्दों की तलाश में बहुत भटकने की जरूरत नहीं पड़ी। बिहार विधानसभा के 500 मीटर के दायरे में एक ऐसी सड़क मिल गई, जिसे ‘भूत’ खोद गया है। समाधान तक… हम इसकी खबरें लगाते रहेंगे।
Nitish Kumar : पिछली सरकार में हुआ यह, सीएम तब भी थे नीतीश
सड़क पर यह नक्काशी ‘भूत’ कर गए। यह तलैया जैसा हिस्सा ‘भूत’ ही बना गए हैं। 2019 की भारी बारिश में जब पटना का बड़ा हिस्सा डूबा था, तब यहां तलैया जैसी स्थिति नहीं थी। लेकिन, भूतों की कारीगरी का कमाल कि नक्काशीदार सड़क है और वहीं पर तलैया भी। आधे घंटे भी बारिश हो जाए तो तलैया में तीन-चार दिनों के लिए बच्चों की अटखेलियों का इंतजाम हो जाता है। जब बच्चे नहीं खेलते हैं तो मच्छरों का झुंड आराम फरमाता है। इन बातों का प्रमाण तस्वीरें हैं। रही बात भूतों वाली, तो यह कहना हमारी मजबूरी है।
जिस 100 मीटर लंबी सड़क पर यह नक्काशी और तलैया है, उस जगह पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से जुड़ीं पूर्व वार्ड पार्षद का घर है और वह भी अपनी सरकार में उस ठेकेदार का पता नहीं लगा पा रहीं। बीच में जब महागठबंधन सरकार थी, तब यह सब हुआ और अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बने आठ महीने होने जा रहे हैं- कोई बदलाव नहीं है। यह भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad BJP) और विधायक व राज्य के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन (Nitin Nabin BJP) का चुनाव क्षेत्र है।
जानिए, कहां पर है यह नक्काशीदार सड़क और मौसमी तलैया
राजधानी पटना में बिहार विधानसभा की दीवार से करीब 100 मीटर दूरी पर रेलवे लाइन है। इससे 50 मीटर की दूरी पर खगौल रोड है। इससे सटे राजधानी की सबसे पुरानी सरकारी कॉलोनी है गर्दनीबाग। गर्दनीबाग के एक बड़े हिस्से में सरकारी आवासों का निर्माण हो रहा है और शानदार बापू स्मारक तैयार है। जिधर निर्माण हो रहा है, उधर की सड़कें जहां-तहां ध्वस्त हैं। समझ में आता है कि निर्माण कार्य के बाद उन्हें बनाया जाएगा। लेकिन, खगौल रोड से सटे यारपुर के शिवाजी पथ की तो कहानी ही बिल्कुल अलग है। ठीकठाक बनी सीमेंटेड सड़क थी। अब डेढ़ साल से यहां नक्काशीदार सड़क और मौसमी तलैया है। नाला भी भ्रष्टाचार का प्रमाण साफ दिखा रहा है। कहीं यह जुगाड़ से बना हुआ दिखता है तो कहीं बगैर ढक्कर के छोड़ा हुआ। वह भी पूरा नहीं। एक क्लिक कर गूगल लोकेशन देखें-https://maps.app.goo.gl/LqTZFzernRj3Gn2d6
सपना दिखाकर खोदी सड़क, फिर मजदूर-मशीन गायब
लगभग फरवरी-मार्च 2023 की बात होगी, तब महागठबंधन की सरकार थी। कुछ मशीनें आने लगीं। कुछ मजदूर दिखने लगे। लोगों को बताया गया कि अब यहां नाला बनाकर शानदार 20 फीट से ज्यादा चौड़ी सड़क बनेगी। मीठापुर-खगौल रोड के समानांतर चौड़ी सड़क का सपना दिखाया गया और फिर लगभग एक महीना तक मशीनों की आवाज से लोग परेशान रहे। परेशानी इस उम्मीद में झेलते रहे कि सुविधा बढ़ जाएगी। लेकिन, सड़क तोड़ने वाली मशीनों ने 200 मीटर तक छेद कर सड़क को बर्बाद किया और करीब 50 मीटर तक पूरी सड़क उखाड़ दी। इतना कुछ करने के बाद अचानक मशीन गायब हो गई। मजदूर भी। वार्ड 15 के पूर्व प्रत्याशी किशोर सिंह उर्फ गोविंद सिंह कहते हैं कि “काम शुरू कराए जाने से पहले अच्छी सड़क थी। नाला नहीं था, लेकिन शायद भौगोलिक बनावट के कारण बरसात का पानी भी यहां नहीं ठहरता था। फिर पार्षद चुनाव के बाद कुछ मशीनें आईं और अच्छी सड़क को तोड़कर चली गई।”
बिहार-झारखंड के अलग जिलों से आए लोग दस बातें कह रहे
पूजा-पाठ सामग्री की दुकान चलाने वाले राजू कुमार कहते हैं- “प्रसिद्ध बलराम बाबा के मातृ उद्बोधन आश्रम में बाकी दिनों में तो आवाजाही रहती ही है, पूर्णिमा पर मेला जैसा माहौल रहता है। उस दिन बारिश हो जाती है तो पानी भर जाता है। बाकी बिहार-झारखंड से जो श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आती है, वह पटना में विधानसभा से कुछ दूर पर इस सड़क और इसके आसपास गंदगी की हालत देखकर सरकार पर थू-थू करती जाती है।” दुकानदार गुड्डू सिंह कहते हैं- “टूटी सड़क अब कुछ जगहों पर गड्ढे में बदल गई है। गदहे के सिर से सींग जैसी हालत में ठेकेदार गायब हो गया है। कहीं पर बोर्ड भी नहीं लगा है कि किस योजना से कौन बनवा रहा था और कौन बना रहा था।” इसी जगह पर रिपब्लिकन न्यूज़ को मिले बलराम बाबा के अनुयायाी बिश्वरत रॉय कहते हैं कि शायद इस इलाके के लोगों से दुश्मनी निकालने के लिए इस सड़क को लगता है कोई भूत खोदकर चला गया और भविष्य का पता भी नहीं चल रहा है।
(Solution Journalism के तहत ‘समाधान तक’ की अगली कड़ी में रिपब्लिकन न्यूज़ ‘भूत’ को लाएगा सामने)
1 comment
[…] नाला बनाकर भी ठेकेदार गायब हो गया। रिपब्लिकन न्यूज़ की खबर के बाद पथ निर्माण विभाग के ठेकेदार ने […]