Bihar News में CM Nitish Kumar से जुड़ी बड़ी खबर है। अचानक सोमवार दाेपहर से सीएम नीतीश के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। अब प्रगति यात्रा में भी बड़े बदलाव की खबर सामने आ रही है।
Nitish Kumar : कल नहीं जाएंगे पूर्णिया, रात्रि विश्राम मधेपुरा में नहीं
बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर रविवार दोपहर सामने आयी, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के सभी कार्यक्रम अचानक स्थगित कर दिए गए। पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री को कई अन्य कार्यक्रमों में ही शामिल होना था। लेकिन, गांधी मैदान से निकलते ही मुख्यमंत्री के अन्य सभी कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना आ गई। कार्यक्रम क्यों स्थगित किया गया है, यह साफ नहीं बताया गया। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं है। हालांकि आधिकारिक तौर पर सीएम के हेल्थ को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया। फिर शाम में अपरिहार्य कारण बताते हुए प्रगति यात्रा (Pragati Yatra Bihar) में बदलाव की औपचारिक जानकारी दी गई।
Bihar News : कल नहीं, अब मंगलवार को जाएंगे पूर्णिया; रात में पटना ही लौटेंगे
प्रगति यात्रा में दो तरह का बदलाव किया गया है। एक तो यह कि मुख्यमंत्री सोमवार की जगह अब मंगलवार को पूर्णिया जाएंगे। मंगलवार को पूर्णिया, बुधवार को कटिहार और गुरुवार को मधेपुरा में सीएम की प्रगति यात्रा होगी। दूसरा बड़ा बदलाव यह है कि पहले से निर्धारित रात्रि विश्राम मधेपुरा की जगह अब हर रात मुख्यमंत्री पटना लौट आएंगे। औपचारिक तौर पर कारण अपरिहार्य लिखा गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की तबीयत और ठंड के प्रभाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
Patna News : महादलित टोला में नहीं आए सीएम नीतीश
रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम नीतीश पटना के गांधी मैदान में मौजूद थे। गांधी मैदान से निकलते ही सीएम नीतीश को महादलित टोला में झंडोत्तोलन के लिए जाना था। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर 3 बजे राजभवन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले थे। लेकिन मुख्यमंत्री महादलित टोला नहीं पहुंचे। यहां उनके बदले मंत्री विजय कुमार चौधरी पहुंच गए और बताया कि सीएम नीतीश कुछ आवश्यक कामों के चलते नहीं आ पाए। हर वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही दलित टोला में झंडोत्तोलन करते थे । इस वर्ष भी कार्यक्रम पूर्व से आयोजित था। इस बीच अचानक सीएम का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
Nitish Kumar Health : राजभवन में आयोजित है कार्यक्रम
महुली गांव के महादलित टोला पहुंचे मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि महुली गांव का चुनाव सीएम ने स्वयं किया था। कुछ असमर्थता के कारण वह शामिल नहीं हो पाए। सीएम नीतीश का कार्यक्रम स्थगित होने को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। सीएम की तबियत ठीक नहीं होने की बात कही जा रही है। हालांकि सीएम गांधी मैदान के कार्यक्रम में सुबह मौजूद थे। ऐसे में कार्यक्रम स्थगित होने की वजह साफ नहीं हो पाई है। अब देखना यह है कि सीएम नीतीश राजभवन के कार्यक्रम में शामिल होते हैं या नहीं।
1 comment
[…] यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्लान आ गय… […]