Bihar News : सीएम नीतीश की गाड़ी का फिर कटा चालान, पहले का चालान भी अब तक बकाया

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News में CM Nitish Kumar की गाड़ी का चालान कटने की खबर सुर्खियों में है। पहले भी सीएम की गाड़ी का चालान कट चुका है।

ट्रैफिक रूल तोड़ने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गाड़ी का कटा चालान (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar News : सीएम नीतीश कुमार की गाड़ी का कटा चालान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गाड़ी ने फिर से ट्रैफिक नियम तोड़ दिया। मंगलवार को रोहतास जाने के दौरान सीएम नीतीश की गाड़ी का चालान काटा गया है। पहले भी मुख्यमंत्री की गाड़ी का चालान कट चुका है। नीतीश कुमार की गाड़ी BR01CL 0077 की गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट फेल है। अब तक गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट दुरुस्त नहीं किया गया है।

Watch Video

CM Nitish Kumar : रोहतास जाने के दौरान चालान

सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को रोहतास गए थे। रोहतास जिले के करगहर स्थित कुसही गांव में पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय के पिता की पुण्यतिथि में शामिल होने सरकारी गाड़ी से गए थे। रोहतास टोल पर सीएम नीतीश की गाड़ी का चालान कटा है।

Watch Video

Traffic Bihar : सीट बेल्ट के लिए कटा था चालान

नीतीश कुमार की गाड़ी का चालान पहले भी कट चुका है। 23 फरवरी को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर एक हजार रुपए का चालान काटा गया था। हालांकि अब तक यह चालान भी जमा नहीं किया गया है। विपक्ष ने सीएम नीतीश की गाड़ी का चालान कटने पर विपक्ष ने हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ही नियम को नहीं मानेंगे तो आम जनता क्या करेगी। सीएम को तुरंत चालान जमा करना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on