Bihar News में बड़ी खबर BPSC TRE 3.0 से जुड़ी हुई। बीपीएससी ने परीक्षा की घोषणा कर दी है। कदाचार रोकने के कई नए उपाय किए गए हैं।
BPSC ने Paper Leak रोकने के लिए किया बड़ा फैसला
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित BPSC TRE 3.0 को लेकर आयोग ने ऐलान कर दिया है। 15 मार्च को रद्द हुई यह परीक्षा अब 19 से 22 जुलाई के बाद बीच ली जाएगी। इस परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लीक न हो इसके लिए बड़ी तैयारी कर ली गई है। मल्टी सेट में पहले से तैयार प्रश्न पत्र को परीक्षा से कुछ घंटे पहले फाइनल किया जाएगा। यानी कई सेट में प्रश्न पत्र तैयार तो होंगे, लेकिन परीक्षा से महज कुछ घंटे पहले यह तय किया जाएगा कि किस सेट के प्रश्न पत्र का उपयोग परीक्षा में किया जाना है। खास बात यह है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे। साथ ही साथ, बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन और फैसियल रिकॉग्निशन का भी सहारा लिया जाएगा।
19 से 22 जुलाई के बीच परीक्षा
बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर TRE 3.0 परीक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह धारणा बन चुकी है कि कदाचार मुक्त परीक्षा संभव नहीं है। लेकिन बीपीएससी ने यह कर दिखाया है। इस बार और कड़ी तैयारी है। 15 मार्च को रद्द हुई परीक्षा का दोबारा आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक चलेगी। 19 जुलाई को 27 जिले में 404 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा होगी। जबकि 20 जुलाई को 312, 21 जुलाई को 288 और 22 जुलाई को 8 जिले के 121 परीक्षा केद्रों पर परीक्षा ली जाएगी। 22 जुलाई को ही दूसरी पाली में दो जिलों के 29 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल के इस्तेमाल को पूर्णतः बंद करने के लिए जैमर का उपयोग की जा किया जाएगा। इसके साथ ही, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और फेसिअल रिकॉजीनिशन के सहारे भी फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान की जाएगी।
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी बातें
बीपीएससी अध्यक्ष के अनुसार E एडमिट कार्ड में अंकित बारकोड की स्कैनिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र का रखना जरूरी है। अभ्यर्थियों को परीक्षा पर एक घंटे पहले हर हाल में पहुंचना होगा। इसके साथ ही आयोग कई अन्य बिंदुओं पर भी गंभीरता से विचार कर रहा है।