Bihar News : बीपीएससी शिक्षिका फंदे से लटकती मिली, बिस्तर पर मिला नोट, वारदात से सनसनी

रिपब्लिकन न्यूज, दरभंगा

by Jyoti
0 comments

Bihar News में एक और आत्महत्या से जुड़ी दिल दहलाने वाली खबर।

Bihar Teacher News : फंदे से झूलती मिली है लाश

जिंदगी से तंग आकर एक और जिंदगी ने मौत को गले लगा लिया। बीपीएससी की शिक्षिका की लाश कमरे में दुपट्टे के सहारे झूलती हुई मिली है। लाश के पास बिस्तर पर सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह लिखी गई है। इस सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मचा है।

Watch Video

Gopalganj की रहने वाली निक्की कुमारी थी BPSC Teacher

दरभंगा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुधराइन कुशेश्वर स्थान पूर्वी की बीपीएससी शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली है। मृतका शिक्षिका का नाम निक्की कुमारी है। शिक्षिका की लाश कमरे में दुपट्टे से झूलती हुई मिली है। आशंका जताई जा रही है कि अपने सफेद रंग के दुपट्टे से लटक कर उसने अपनी जान दे दी। मूल रूप से गोपालगंज की रहने वाली शिक्षिका निक्की कुमारी की लाश के बगल में बिस्तर पर सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। हालांकि सुसाइड नोट में मौत की वजह क्या है या साफ नहीं हो सका है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on