BPSC Website नहीं खुल रही है, प्राइमरी टीचर का रिजल्ट यहां देखें, जिला आवंटन सूची भी है

by Republican Desk
0 comments

BPSC Teacher में बुधवार की शाम प्राइमरी का रिजल्ट आया तो, लेकिन इसकी वेबसाइट ठप पड़ गई। हम पूरा परिणाम यहां ला रहे हैं, आवंटित जिले के साथ।

BPSC Teacher Primary Result
प्राइमरी शिक्षकों का पूरा रिजल्ट नीचे डाउनलोड करें।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अध्यापक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 2023) में प्राथमिक शिक्षकों का परिणाम बुधवार की देर रात जारी किया। पहली कक्षा से पांचवीं तक के शिक्षकों का परिणाम जारी होने के बाद कुछ घंटे के लिए आयोग की वेबसाइट ठप पड़ गई। आयोग ने सामान्य विषयों के 62653 शिक्षकों को चयनित कर सूची जारी की। उर्दू के 7797 प्राथमिक शिक्षकों के चयन की सूची भी जारी की गई। बांग्ला के प्राथमिक शिक्षकों का भी परिणाम जारी किया गया, इसमें 1969 अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक बने। कुल मिलाकर आयोग ने 72419 प्राथमिक शिक्षकों की सूची जारी की। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने संवाददाताओं को दिन में बताया था कि करीब 72 हजार प्राथमिक शिक्षक चुने गए हैं।

सामान्य विषयों के परिणाम डाउनलोड के लिए लिंक
जिला आवंटन डाउनलोड का लिंक

उर्दू का परिणाम डाउनलोड करने का लिंक
जिला आवंटन डाउनलोड का लिंक


बांग्ला का परिणाम डाउनलोड करने का लिंक
जिला आवंटन डाउनलोड का लिंक

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on