Bihar News : केके पाठक की विदाई के बाद बिहार के शिक्षकों के लिए आयी यह सुखदायक खबर, देखें 507 HM Posting

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

0 comments

Bihar News में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की चर्चा चल रही थी, लेकिन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए उनके विरमित होने के बाद अब एक साथ 507 प्रधानाध्यापकों की पोस्टिंग की पूरी सूची जारी हुई है।

CM Nitish Kumar File Photo
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा विभाग में प्रगति के लिए प्रयासरत हैं।

KK Pathak की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के आयी खुशी

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने प्रोन्नति पाकर प्रधानाचार्य बने 507 शिक्षकों को नई जगह पदस्थापना का आदेश जारी कर दिया है। पिछले साल दिसंबर में 16 तारीख को इन्हें प्रोन्नति मिली थी और अब सहायक शिक्षक से हेडमास्टर (Head Master Posting) बने इन शिक्षकों को पोस्टिंग दे दी गई है। इन्हें तीन दिनों के अंदर नई पदस्थापना (HM Posting News) वाली जगह पर योगदान दे देना है। जो शिक्षक नव-प्रोन्नत होकर हेडमास्टर बने, लेकिन 29 फरवरी 2024 तक रिटायर कर चुके हैं- उनपर यह आदेश लागू नहीं है।
नई पोस्टिंग की सूची यहां करें डाउनलोड

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on