Bihar News : शराब के नशे में BEO ने शिक्षिका के साथ की बदसलूकी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गिरफ्तार, पुलिस ने BRC से उठाया

रिपब्लिकन न्यूज, मोतिहारी

by Jyoti
0 comments

Bihar News : शराबबंदी वाले बिहार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शराब के नशे में गिरफ्तार हुए हैं। उन पर महिला टीचर ने नशे में बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गिरफ्तार

Bihar School News : शराब के नशे में शिक्षिका से बदसलूकी, BEO गिरफ्तार

शराबबंदी वाले बिहार की यह हैरान करने वाली घटना है। ऐसा इसलिए क्योंकि शराब के नशे में सरकारी अफसर ही सीएम नीतीश की शराबबंदी का मखौल उड़ा रहे हैं। स्कूल में जांच के लिए पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षिका के साथ बदसलूकी की। शिक्षिका का आरोप है कि BEO शराब के नशे में धुत थे। बच्चों के सामने उन्होंने बदसलूकी की। शिक्षिका की सूचना पर पुलिस ने BEO को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला मोतिहारी से सामने आया है।

Motihari News : जांच के लिए शराब पीकर स्कूल पहुंचे शिक्षा पदाधिकारी

यह घटना मोतिहारी के कोटवा प्रखंड की है। यूएचएस अहिरौलिया में कार्यरत महिला शिक्षिका सोनी कुमारी शनिवार को अपने विद्यालय में पढ़ा रही थी। तभी विद्यालय में जांच करने पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह ने शराब के नशे में महिला शिक्षिका के साथ बच्चों के सामने ही बदतमीजी और अभद्र व्यवहार किया। पहले तो महिला शिक्षिका ने इसका विरोध किया, लेकिन बीईओ शराब के नशे में विद्यालय में ही हंगामा करने लगे। लिहाजा महिला शिक्षिका ने इसकी शिकायत कोटवा थाना को दी।

Bihar Teacher News : फरार हुए BEO ने पुलिस से बोला झूठ, BRC से पकड़े गए

पुलिस के आने की सूचना मिलते ही बीईओ उपेंद्र कुमार सिंह वहां से फरार हो गए। कोटवा पुलिस ने विद्यालय में पहुंच कर महिला शिक्षिका से पूरे घटना की जानकारी ली और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को बीआरसी कोटवा से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान बीईओ ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद को BRP बताया। खुद का नाम भी पुलिस के सामने गलत बताया, लेकिन पुलिस के सामने उनकी असलियत सामने आ गई। पुलिस ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए मोतिहारी भेज दिया है। कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि महिला शिक्षिका के द्वारा यह सूचना दी गई थी कि बीआरसी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शराब के नशे में बदतमीजी कर रहे हैं। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर मेडिकल जांच हेतु मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on