Bihar Board : अब टॉपर को मिलेंगे 2 लाख, पुरस्कार राशि इतनी बढ़ाई गई, बिहार बोर्ड ने जारी किया 2025 का एग्जाम कैलेंडर

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar Board ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है।

Bihar Board Chairman Anand Kishor
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तारीख का ऐलान (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar Board Exam : मैट्रिक व इंटर का एग्जाम कैलेंडर जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने कहा कि 17 से 25 फरवरी को मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन होगा। इसका रिजल्ट मार्च या अप्रैल में जारी हो जाएगा। इंटर की परीक्षा एक फरवरी से शुरू होगी। प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को एक लाख की जगह दो लाख की राशि दी जाएगी। ऐसे ही दूसरे स्थान को डेढ़ लाख और तीसरे को एक लाख की राशि दी जाएगी।

BSEB Bihar : जून में सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की ने बताया कि इंटर की परीक्षा
1 फ़रवरी से शुरू होगी। यह 15 फरवरी 2025 तक चलेगा। जबकि मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा। मार्च या अप्रैल के दौरान परीक्षाफल का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके बाद सप्लीमेंट्री तथा विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा एल। उन्होंने बताया कि मई से जून के दौरान सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जाएगा।

Watch Video

Anand Kishore : 27 फरवरी को DLED प्रवेश परीक्षा

राज्य के सभी डीएलएड शिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा। जबकि आईटीआई की भाषा विषय की परीक्षा 25 और 26 अप्रैल को होगी। सिमुलतला वाशी विद्यालय के लिए कक्षा 11 की परीक्षा 25 जून को किया जाना है। कक्षा 6 के लिए परीक्षा 17 अक्टूबर 2025 और मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को होगा।

Bihar News : 2025 से पुरस्कार राशि दोगुनी, अब मिलेंगे इतने पैसे

अब टॉपर को दो लाख रुपए मिलेंगे। सेकंड टॉपर को डेढ़ लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाले को एक लाख और इंटरमीडिएट में चौथे और पांचवे स्थान के लिए तीस हजार की राशि दी जाएगी। जबकि मैट्रिक में चौथे से दसवीं के लिए बीस हजार की राशि मिलेगी। इसके साथ ही सभी को लैपटॉप मिलेगा इंटरमीडिएट और मैट्रिक के टॉपर के लिए छात्रवृत्ति योजना में भी 2025 से वृद्धि की जाएगी। मैट्रिक में टॉप 10 में स्थान रहने वाले को अगले 2 वर्ष के लिए प्रतिमाह 2 हजार दिए जाएंगे।इंटरमीडिएट के टॉप 5 के लिए भी छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई गई है। इन्हें प्रतिमाह 2500 दी जाएगी।

Watch Video

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on