BPSC Teacher परीक्षा फिर होगी, प्रारंभिक की बस नहीं; आवेदन तिथि और Exam Date जानें

by Republican Desk
0 comments

Bihar Result में शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम पूरा जारी हुआ और आगे की प्रक्रिया शुरू हो गई। खाली रही सीटों के साथ नई घोषित सीटों के लिए यह परीक्षा होगी।

बीपीएससी की ओर से जारी की गई नई सूचना।

बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने एक बार फिर देशभर के युवाओं के लिए नौकरी का दरवाजा खोला है। अध्यापक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE) एक बार फिर होगी। सदी में पहली बार बिहार के शिक्षकों को इस परीक्षा से राज्यकर्मी का दर्जा मिल रहा है। पहली परीक्षा का परिणाम जारी होने के एक हफ्ते के अंदर आयोग ने दूसरे दौर की शिक्षक (BPSC Teacher) भर्ती परीक्षा लेने की घोषणा की है। आयोग ने दिसंबर में परीक्षा लेने की तैयारी के साथ संभावित तारीखें भी दी हैं। इसके पहले आयोग ने नवंबर में आवेदन की संभावित तारीख भी बताई है। पिछली परीक्षा में प्राथमिक शिक्षकों की भी भर्ती हुई थी, लेकिन इस बार उसकी घोषणा नहीं की गई है। छठी से 12वीं तक के शिक्षकों के लिए आवेदन का मौका सामने आया है। हालांकि, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्राथमिक शिक्षक से प्रधानाध्यापक तक के पदों पर भी इसके साथ परीक्षा लेने की घोषणा की गई है।

प्राथमिक शिक्षक के लिए नहीं होगी परीक्षा
आयोग की ओर से शुक्रवार की देर शाम अध्यापक नियुक्ति परीक्षा और पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के शिक्षक-प्रधानाध्यापक की प्रतियोगिता परीक्षा की घोषणा की गई। आयोग ने शिक्षक भर्ती की पहली परीक्षा में प्राथमिक शिक्षकों की भी भर्ती ली, लेकिन इस बार मध्य विद्यालय, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए ही शिक्षकों की भर्ती होगी। प्राथमिक शिक्षक में पांचवीं तक के शिक्षक चुने जाते, इस बार उनकी नियुक्ति के लिए घोषणा नहीं की गई है। आयोग ने इस परीक्षा के साथ ही पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के लिए प्रारंभिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्रधानाध्यापक की भी परीक्षा लेने की घोषणा की है।

जानें कब होगा आवेदन, कब होगी परीक्षा
आयोग की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 नवंबर से 14 नवंबर तक होगा। आयोग ने दिसंबर में 7 से 10 तारीख के बीच परीक्षा की घोषणा की है। यह तिथियां फिलहाल संभावित बताई गई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि पहली परीक्षा की सफलता को देखते हुए दूसरी परीक्षा समय पर ले ली जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on