BPSC Result : बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी; देखिए, टॉप 10 की सूची में कौन

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Shishir
0 comments

BPSC Result : बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को 69वीं एकीकृत 69वीं संयुक्त परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने टॉप 10 करने वालों की सूची भी जारी की है, जिसमें सीतामढ़ी के उज्ज्वल कुमार उपकार पहले नंबर पर हैं।

Bihar News : बीपीएससी रिजल्ट डाउनलोड कर देखें सूची यहां

बिहार लोक सेवा आयोग (bihar public service commission) की 69वीं एकीकृत संयुक्त परीक्षा (Integrated 69th Combined BPSC Exam) का परिणाम जारी कर दिया है। वैशाली के गोरौल में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के रूप में कार्यरत उज्ज्वल कुमार उपकार ने इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। अब वह बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी होंगे। सबसे ऊपर उज्जवल कुमार उपकार का नाम है। वह डीएसपी बन रहे हैं। टॉप 10 में उनके बाद सर्वेश कुमार, शिवम तिवारी, पवन कुमार, विनीत आनंद, क्रांति कुमारी, संदीप कुमार सिंह, राजन भारती, चंदन कुमार और नीरज कुमार का नाम है।

Sarkari Result : 361 बिप्रसे-बिपुसे, 10 CDPO और 98 वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी

बीपीएससी ने 69वीं एकीकृत संयुक्त परीक्षा की पूरी प्रक्रिया के बाद अब टॉप 10 की सूची जारी की है। इस परीक्षा के जरिए अंतिम रूप से 361 अभ्यर्थी बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने हैं। अंतिम रूप से 10 का चयन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO), 98 का चयन वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष और एक का चयन पुलिस उपाधीक्षक (परिचालन) / उपाधीक्षक (तकनीकी) के रूप में हुआ है। इस तरह कुल 470 परिणाम जारी हुए हैं। सुयोग्य उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण कुल पांच पद रिक्त रह गए थे।

BPSC Topper List के लिए यहां क्लिक करें

BPSC Topper : बीपीएससी का पूरा रिजल्ट देखें यहां

बीपीएससी परीक्षा का पूर परिणाम यह रहा

एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 1005 मुख्य परीक्षा में पास हुए थे, जिनमें से 972 ने साक्षात्कार दिया था। अंतिम परिणाम में 361 सफल रहे हैं। कुल 362 पदों के लिए यह परीक्षा हुई थी, जिनमें से एक पद सुयोग्य उम्मीदवार की अनुपलब्धता के कारण खाली रह गया। इसी के साथ हुई बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के 10 पदों के लिए परीक्षा हुई थी और सभी पदों के लिए परिणाम जारी कर दिए गए हैं।

वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष के 100 पदों के लिए परीक्षा हुई थी, जिनमें से 98 का परिणाम जारी हुआ था। पुलिस उपाधीक्षक के तीन पदों के लिए परीक्षा हुई थी, जिसमें से एक ही अंतिम रूप से सफल हुए हैं। वैशाली के गोरौल में प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में सेवारत सीतामढ़ी निवासी उज्ज्वल कुमार उपकार को डीएसपी बन रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on