Bihar News : सड़क पर युवती की इज्जत से खेलते दिखे इन 3 युवकों को पहचानें, वीडियो बनाने वाला चौथा तो ‘अज्ञात’ है; पुलिस नहीं ढूंढ़ सकी

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना / मधेपुरा

by Republican Desk
1 comment

Bihar News : राज्य की नीतीश कुमार सरकार और उसकी मधेपुरा पुलिस सड़क पर युवती की इज्जत से खेलने के बाद सोशल मीडिया पर इसे वायरल करने वाले तीन दरिंदों की तस्वीर सामने रहते नहीं ढूंढ़ सकी है। युवती दुनिया छोड़ चुकी है। अब्बा विदेश में रहते हैं। कौन देगा उसका साथ?

तस्वीरों में सबसे बाएं जिस युवती का सिर दिख रहा है, वह इस वीडियो के वायरल होने के 24 घंटे के अंदर दुनिया छोड़ गई। इन तस्वीरों में उसकी इज्जत से खेल रहे तीन युवकों के चेहरे हैं। चौथा इसकी शूटिंग करने वाला मोबाइल-कैमरामैन अज्ञात है। ज्ञात-अज्ञात किसी तक चार दिन में नहीं पहुंच सकी है पुलिस।

Bihar Police : बेटी की लाश दफन, अब्बा विदेश में… इंसाफ मिलेगा?

वह किसी की बेटी थी। अब्बा परिवार चलाने के लिए विदेश में रहकर पैसा कमाता है। उसके आए बगैर ही बेटी को सुपुर्द-एक-खाक कर दिया गया। बेटी का शव दफन होने के बाद भी अम्मा ने पुलिस का दरवाजा नहीं खटखटाया, क्योंकि वह इस मौत को हादसा बता रही है। लेकिन, क्या यह संभव है? संयोग हो सकता है, लेकिन लोकतंत्र का चौथा खंभा होने के कारण मन नहीं मानता है हमारा (RepublicanNews.in)।

क्योंकि, 25 जनवरी को सड़क पर युवती की इज्जत से चार लोगों ने इसलिए खिलवाड़ (Madhepura Viral Video) किया कि वह अपने चाचा के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में थी। और, अगले दिन 26 जनवरी को उसकी मौत हो गई। 25 जनवरी को बनाया वीडियो वायरल होकर मोबाइल-दर-मोबाइल घूम गया और उसमें युवती की इज्जत से खेल रहे तीन युवक दिख रहे। रिपब्लिकन न्यूज़ ने संज्ञान में आते ही इस खबर (Bihar News) को प्रमुखता से न केवल उठाया, बल्कि पहचान के लिए तस्वीर भी जारी की।

कद-काठी, रंग-रूप, कपड़ा, माला, अंगूठी… सब दिख रहा, लेकिन पुलिस (Bihar Police) इन्हें चार दिन में नहीं ढूंढ़ सकी है। तुर्रा यह कि पुलिस उसके चाचा को हिरासत में लेकर दिखा रही है कि कानून अपना काम कर रहा है।

Bihar News : पुलिस अबतक उसके चाचा को हिरासत में ले सकी है, क्या होगा आगे

मधेपुरा पुलिस ने इस मामले के प्रमुखता से रिपब्लिकन न्यूज़ पर प्रकाशित होने के बाद इतना ही किया कि उसके साथ 25 जनवरी को कथित तौर पर आपत्तिजनक हालत में दिखे चाचा को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। इस सवाल का पुलिस के पास कोई ठोस जवाब नहीं है कि वीडियो में उस युवती के साथ बदसलूकी करते दिख रहे दोनों युवक, वीडियो बनाते दिख रहे तीसरे युवक के साथ वायरल हुए वीडियो को शूट करने वाले चौथे युवक में से किसी को क्यों नहीं पकड़ा जा सका है?

पुलिस इस मामले में हर सवाल के जवाब में इतना ही कह पा रही है कि उसके चाचा को हिरासत में लिया गया है, क्योंकि वह उसके साथ आपत्तिजनक हालत में था। अब तक पुलिस तो इन सवालों से बच ही रही है, राजनीतिक दल भी इसमें कूदना नहीं चाह रहे हैं। इसकी एक वजह यह भी बताई जा रही है कि चारों युवकों और युवती का वर्ग अलग है। सड़क पर लड़की की इज्जत से खेलने वालों की पहचान पुलिस नहीं बता रही है, लेकिन एक बात सामने आ रही है कि वह मधेपुरा की राजनीति में दबंगई रखने वाले एक जाति समूह से हैं। इसी कारण इंतजार लड़की पक्ष के आगे आने का हो रहा है।

Madhepura Viral Video मामले में RepublicanNews.in को 7 सवालों के जवाब चाहिए

  • आपत्तिजनक हालत में अगर वह थे, तो उन्हें इस तरह देखने वाले युवक अबतक पुलिस की पहुंच से बाहर क्यों हैं?
  • युवती जिस वर्ग से आती है, वहां इस तरह के रिश्तों की वैसी मनाही नहीं है तो फिर पुलिस उस एंगल पर क्यों अटकी हुई है?
  • युवती चाचा का विरोध करती दिखती, जबकि वह चार युवकों से फरियाद लगा रही थी। फिर उन्हें पकड़ने में देरी क्यों?
  • वीडियो वायरल करने वालों ने इसे ‘मजेदार’ बताते हुए अंत तक देखने का मैसेज भी लिखा, फिर भी नहीं पकड़े गए। क्यों?
  • वीडियो वायरल होने के अगले दिन युवती की मौत हो गई और पुलिस को पता भी नहीं चला कि उसकी लाश दफन की गई?
  • वीडियो बने चार दिए हो गए, लेकिन अबतक उसमें दिख रहे तीन और बनाने वाला चौथा पुलिस गिरफ्त में क्यों नहीं आया?
  • दफन लाश को निकाल कर मौत, हत्या, सुसाइड… में से कुछ भी क्यों नहीं स्पष्ट किया गया? किसका इंतजार है पुलिस को?

इसकी पहली खबर में पूरी जानकारी यहां क्लिक कर पढ़ें

You may also like

1 comment

Bihar News : वीडियो वायरल होने के बाद लड़की मर गई थी, दरिंदगी दिखाने वाले 3 युवक गिरफ्तार; रिपब्लिकन न्यूज January 29, 2025 - 2:51 pm

[…] तीनों को उस वीडियो में कवर करने वाला चौथा युवक भी वहां था। इस वीडियो के वायरल होने के […]

Reply

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on