Bihar Police : बिहार पुलिस मुख्यालय ने एकमुश्त 127 पुलिसकर्मियों की जरूरत-मुराद पूरी कर दी है। खास वजह से इन्हें पसंदीदा पोस्टिंग दी गई है। इस खबर में वजह के साथ देखिए पूरी सूची।
Bihar Police : स्वास्थ्य आधार पर विभिन्न स्तर के पुलिसकर्मियों का तबादला
बिहार पुलिस मुख्यालय (कार्मिक एवं कल्याण विभाग) ने बिहार पुलिस के अधीन कार्यरत कर्मियों / पदाधिकारियों का चिकित्सकीय एवं अन्य आधार पर स्थानांतरण (Bihar Police Transfer) किया है। पदस्थापन के लिए आए आवेदनों और अनुशंसा पर विचार के लिए समिति गठित की गई थी। चिकित्सकीय आधार पर स्थानांतरण के आवेदनों में आधार के लिए लगाए गए चिकित्सकीय कागजों के मूल्यांकन व स्क्रीनिंग के लिए चिकित्सकीय दल का गठन भी किया था।
चिकित्सकीय दल की अनुशंसा के आधार और रिक्तियों की उपलब्धता के मद्देनजर बिहार पुलिस के स्थानांतरण प्रावधानों के तहत स्थानांतरण समिति ने 16 जनवरी 2025 एवं बाद की तिथियों में आए आवेदनों की प्रक्रिया के बाद अब 13 फरवरी की तारीख से स्थानांतरण आदेश जारी किया है।