Bihar News : पटना में वाहनों का चालान कटने से कैसे बचाएं, यह हर कोई आज सोचता है। लेकिन, यहां पुलिस के लिए सिरदर्द एक ऐसा शख्स बना है, जो खुद जान-बूझ कर बाइक का चालान कटवा रहा है। पुलिस को भी अब उसके पीछे लगना पड़ गया है।
पटना में 473 जगहों पर रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी), 150 जगहों पर ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) और 12 जगहों पर स्पीड व्यालेशन डिटेक्शन (एसवीडी) कैमरे लगे हैं। कैमरे ने गलती पकड़ी तो ऑटोमेटेड चालान कटकर मैसेज मिल जाता है। हर कोई इन कैमरों से बचना चाहता है। लेकिन, यह शख्स जान-बूझ कर उन कैमरों के सामने गलती कर चालान कटवा रहा। वजह सचमुच चौंकाने वाली है।
पटना शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान कटवाने के लिए लगे विभिन्न कैमरों ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना तो शुरू कर दिया है, लेकिन अब इन कैमरों की मदद से एक अनोखी और हैरान करने वाली यह घटना सामने आई है। यह व्यक्ति जान-बूझकर अपनी बाइक से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा है, ताकि उसके द्वारा किए गए उल्लंघन का चालान उसकी पत्नी के नाम पर कटे।
Husband Wife के बीच शादी के कुछ ही समय बाद अलगाव, उसी का बदला ले रहा
इस व्यक्ति की पत्नी मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली है, और उसने अपने पति की इस हरकत के खिलाफ काजी मुहम्मदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने जानबूझकर चार बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है, जिससे चालान उसकी पत्नी के नाम पर कट रहे हैं। महिला ने यह भी बताया कि यह बाइक उसके पति को दहेज में मिली थी, लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के बीच घरेलू तनाव बढ़ने लगा और उनका अलगाव हो गया। अब महिला का आरोप है कि उसका पति उसे तंग करने के लिए इस तरीके से चालान करवा रहा है।
Bihar Police : पुलिस जांच में जुटी- क्या सही में परेशान करने के लिए कटा रहा चालान?
पुलिस को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने इसकी जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि शख्स ने जो चालान कटवाए हैं, उनका रिकॉर्ड उन्हें मिल चुका है और जांच जारी है। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज के लिए गंभीर है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता, लेकिन कोई किसी को मानसिक या भावनात्मक रूप से परेशान करने के लिए ऐसा कर रहा हो तो यह और ज्यादा गंभीर मसला है।
Bihar News : दो महीने में चार बार चालान का मैसेज, पत्नी ने लगाई फरियाद
महिला ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि दो महीने के अंदर उसे चार बार इस प्रकार का चालान मैसेज मिल चुका है। वह अब चाहती है कि पुलिस कार्रवाई करें और उसके पति को इस हरकत के लिए कड़ी सीख दे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है।
यह मामला पुलिस के लिए एक नजीर बन गया है, जिसमें तकनीकी उपकरणों का गलत उपयोग किया जा रहा है और नागरिकों के खिलाफ वैचारिक तौर पर मानसिक उत्पीड़न का मामला उठाया गया है। इस घटनाक्रम से यह भी स्पष्ट हुआ है कि कैसे तकनीकी उपकरण समाज में गलत उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जा सकते हैं और उन पर कड़ी निगरानी और नियंत्रण की आवश्यकता है।