Bihar Police : थाने में हुए थप्पड़ कांड पर एक्शन का डंडा चला है। आरोपी थानेदार को निलंबित कर दिया गया है।
Bihar News : थानेदार ने सब इंस्पेक्टर को जड़ा, निलंबित
थाने के अंदर दरोगा को थप्पड़ मारने वाले थाना प्रभारी पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने आरोपी थानेदार को जांच के बाद निलंबित कर दिया है। पटना जिला के थानेदार अनोज कुमार पाठक ने सब इंस्पेक्टर को थाने में ही थप्पड़ जड़ दिया था। सब इंस्पेक्टर पर थानेदार ने शराब पीने का आरोप लगाया था। दोनों के बीच बहस हुई और थानेदार ने SI को थप्पड़ लगा दिया। हालांकि जांच में एसआई द्वारा शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई थी। थाने में हुए थप्पड़ कांड पर पटना के सीनियर एसपी अवकाश कुमार ने कड़ी कार्रवाई की है।
Patna News : बाढ़ में SHO अनोज पाठक ने SI छोटेलाल को जड़ा था थप्पड़
बाढ़ के सम्यागढ थाने के थाना प्रभारी अनोज कुमार पाठक पर सब इंस्पेक्टर छोटेलाल कुमार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। थानेदार अनोज कुमार पाठक ने SI छोटेलाल को थप्पड़ जड़ दिया था। यह घटना रविवार की रात हुई थी। SI छोटेलाल के अनुसार, वह नाइट ड्यूटी करने थाने पहुंचे थे। थाना प्रभारी ने सभी कर्मियों के सामने उन्हें थप्पड़ मारा। थानेदार ने SI पर शराब पीने का आरोप लगाया था। हालांकि ब्रेथ एनालाइजर की जांच में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। मामला सामने आने के बाद इसकी जांच की गई।
Bihar Police : थानेदार अनोज पाठक निलंबित, नए थानेदार की पोस्टिंग
इस मामले की जांच के बाद पटना के SSP अवकाश कुमार ने एक्शन लिया है। एसएसपी ने थप्पड़ मारने के आरोपी थानेदार अनोज कुमार पाठक को निलंबित कर दिया है। थानेदार के निलंबन का आदेश जारी हो गया है। अब सम्यागढ थाना अध्यक्ष के रूप में अथमलगोला थाना के अपर थाना अध्यक्ष मधुसूदन कुमार की पोस्टिंग की गई है। इसके साथ ही, पटना यातायात में पदस्थापित ओंकार नाथ राय को अथमलगोला थाने में अपर थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।