Bihar News में Patna Police के चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़े एक्शन की खबर है। अवैध शराब के कारोबार में में तस्कर को छोड़ने और शराब छिपाने वाले 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए हैं।
Bihar Police : पटना में 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, हड़कंप
बिहार पुलिस की वर्दी पहन कर शराब माफियाओं से सांठगांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है। पटना में पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन पुलिसकर्मियों पर शराब तस्करी में शामिल गाड़ी के चालक को छोड़ने और बरामद शराब में से 16 बोतल विदेशी शराब को तस्करी के लिए थाने में ही ठिकाने लगाने का आरोप था। यह मामला पटना के सुल्तानगंज थाने से सामने आया है। जांच के बाद पटना एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Patna Police : शराब तस्करों के खुलासे से खुला खेल
सिटी एसपी ईस्ट डॉ के रामदास ने बताया कि 14 जनवरी को सुलतानगंज थाना क्षेत्र में अवैध विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को पकड़ा गया था। पुलिस ने रौनक कुमार, राहुल कुमार और संजय कुमार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान तस्करों ने खुलासा किया कि तीन बैग में कुल 46 बोतल विदेशी शराब लेकर वह बाढ़ से NMCH के समीप डिलीवरी के लिए आए थे। मरीन ड्राइव से गुजरने के दौरान सुलतानगंज थाना के ASI मुरारी कुमार, सिपाही नागेंद्र पासवान, चालक शैलेश कुमार और संतोष पासवान ने उन्हें रोका। रोकने के बाद गाड़ी के गाड़ी के चालक को छोड़ दिया गया।
Bihar News : थाने से बरामद की गई 16 बोतल शराब
तस्कर को छोड़ने के मामले में पटना एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर सुल्तानगंज थानेदार ने जांच शुरू की। आरोपियों के बयान के आधार पर तलाशी ली गई तो थाने में ही पेड़ के नीचे 16 बोतल शराब को छिपा कर रखा गया था। आरोपियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि तस्करी में शामिल गाड़ी के चालक को पुलिसकर्मीयों ने छोड़ दिया था। मामले के खुलासे के बाद पुलिस में महकमे में हड़कंप मच गया। अब दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। सिटी एसपी ईस्ट ने बताया कि ASI मुरारी कुमार, सिपाही नागेंद्र पासवान, चालक शैलेश कुमार यादव और संतोष पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।