Bihar News : काश! ऐसी किस्मत सभी की होती; मृत घोषित आदमी हो गया जिंदा, पुलिस ने भी माना

रिपब्लिकन न्यूज़, सीतामढ़ी

by Shishir
0 comments

Bihar News : परिजन मौत के बाद शरीर बार-बार छूते हैं कि काश, यह जिंदा हो जाए! लेकिन, मृतक के जिंदा होने वाली किस्मत सभी की नहीं होती। इस बार पुलिस ने जिसे मृत बता पोस्टमार्टम में भेजने की जानकारी दी, वह जिंदा निकल गया। सोचिए, क्या दृश्य रहा होगा।

Bihar Police की लापरवाही का यह नमूना DGP Alok Raj भी देख लें

बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP Bihar) यह खबर देखकर चौंक जाएंगे। हम-आप तो चौकेंगे ही। एक आदमी कुछ घंटे पहले मृत घोषित हुआ और पुलिस पदाधिकारी ने खुद उसके शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कही। परिजन रोते-चिल्लाते और जानने वालों का हंगामा बहुत बढ़ता, इससे पहले दूसरी कहानी सामने आ गई। पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत वह शख्स अस्पताल से गायब हो गया था। उसकी लाश देखने की जहमत उठाए बगैर पुलिस अधिकारी ने मौत की पुष्टि के साथ पोस्टमार्टम की जानकारी सार्वजनिक कर दी। बाद में वह शख्स गायब बताया गया और पुलिस को अपना ही बयान बदलना पड़ा। घटना सीतामढ़ी की है।

Sitamarhi News : परिजन शव लेने पहुंचे तो सामने आई दूसरी कहानी

सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र का यह मामला अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का पहले और बाद का बयान वायरल हो रहा है। दरअसल, ढेंग गांव में देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान झड़प में घायल एक पक्ष का एक शख्स भगत मांझी सोमवार को सीतामढ़ी सदर अस्पताल से रेफर होकर मुजफ्फरपुर स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) गया था और वहीं हड्डी रोग विभाग के कक्ष से इलाज के बाद गायब हो गया। पुलिस ने जरूरी तफ्तीश जमीनी स्तर पर नहीं की और दोनों पक्षों के तनाव के बीच ही एसडीपीओ ने भगत मांझी की भी मौत की सूचना सार्वजनिक कर दी। एक पक्ष का एक आदमी सही में मरा था, लेकिन भगत मांझी की मौत और पोस्टमार्टम की जानकारी बगैर जमीनी पुष्टि के कर दी गई थी।

सोशल मीडिया पर यह जानकारी वायरल हुई तो रिश्तेदार शव लेने के लिए मंगलवार को एसकेएमसीएच पहुंचे। अस्पताल के मेडिकल पुलिस आउटपोस्ट से जानकारी ली गईतो पता चला कि वहां उसकी मौत ही नहीं हुई है। इलाके के थानाध्यक्ष ने भी मौत की जानकारी से इनकार किया। उसके गायब हो जाने की बात आई। इसके बाद फिर सीतामढ़ी में एसडीपीओ ने बयान जारी कर बताया कि भगत मांझी की मौत की सूचना गलत थी। वह अस्पताल से गायब है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि पता चले कि वह अकेला निकला है या किसी के साथ।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on