Bihar : युवक के शरीर में हवा भरकर पेट फाड़ा; हैदराबाद में बिहार के युवक की हत्या, बक्सर में केस

रिपब्लिकन न्यूज़, बक्सर

by Shishir
0 comments

Bihar News : बिहार के बक्सर में मंगलवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक बिहारी युवक की लाश आई। परिजनों ने बताया कि गुप्तांग के रास्ते से उसके शरीर में मशीन से हवा भरी गई, ताकि पेट फट जाए।

Bihar Police से फरियाद, जघन्य हत्या करने वालों को पकड़ें

अगर आपने कभी कसाई के यहां बकरे का चमड़ा हटाने के लिए उसके शरीर में हवा भरते देखा हो तो यकीन मानिए, उस तरह से आदमी की भी हत्या की जा सकती है। आदमी और आदमियत किस हद तक मर गई है, इसका यह नमूना ही है जो बिहार के बक्सर में सामने आया है। बक्सर में एक युवक की लाश तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से आई है। वहां मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। यहां लाश पहुंची तो परिजनों ने बताया कि युवक के गुप्तांग में प्रेशर पाइप डालकर उससे इस तरह हवा भरी गई कि पेट फट जाए।

Watch Video

इस तरह की हत्याएं बॉलीवुड की फिल्मों में भी नहीं दिखती, जैसी हुई बताई जा रही है। जिस कंपनी में वहां काम करता था, उसने अस्पताल में इलाज भी कराया, लेकिन युवक नहीं बचा। अब लाश आई है और परिजनों ने पूरा वाकया पुलिस को कह सुनाया है कि कैसे गांव के ही दो युवक लक्ष्मण यादव और अंकित यादव उसे साथ ले गए, फिर किसी बात पर झंझट होने के बाद इस तरह से हत्या कर दी।

पिता ने गांव के 2 युवकों पर लगाया आरोप

तिलक राय हाता ओपी के बड़का राजपुर के युवक की हैदराबाद में मौत हो गई। मृतक के परिजनो ने उसके दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को शव सौंप दिया गया है। मृतक के पिता बड़का राजपुर निवासी संतोष रावत ने कहा कि उसके बेटे को हत्या हुई है। हत्या का आरोप उन्होंने गांव के ही 2 युवक लक्ष्मण यादव और अंकित यादव पर लगाया है। संतोष रावत ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके बेटे को लक्ष्मण और अंकित यादव हैदराबाद में एक निजी कंपनी में काम करने के बहाने ले गए थे। वहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद 25 सितंबर को फैक्ट्री में काम करते समय आरोपितों ने उसके बेटे के गुप्तांग में हाई प्रेशर एयर पाइप लगा दिया। जिससे उसका पेट फट गया। फैक्ट्री के अधिकारियों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन 5 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पोटमार्टम रिपोर्ट से हो होगा खुलासा : पुलिस

ओपी प्रभारी लाल बाबू सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। परिजनों के आरोपी तफ्तीश की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही आगे कुछ साफ हो पाएगा। जरूरत पड़ी तो पुलिस उसे फैक्ट्री में भी जांच के लिए जा सकती है जहां मृतक काम करता था।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on