Bihar Police Constable : फिजिकल के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक देखें; परीक्षा के नए नियम भी जान लें

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar Police Constable Recruitment से जुड़ी बड़ी अपडेट है। शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि घोषित करने के बाद अब सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में फिजिकल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। कुछ नए नियम जोड़े गए हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बड़ी जानकारी साझा की (फोटो : RepublicanNews.in)

CSBC Bihar Police Constable Exam : केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद की तैयारी जान लें

बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल परीक्षा की तारीख घोषित करने के साथ ही केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक जारी कर दिया है। इसके साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कई नए प्रावधानों की भी सूची जारी की गई है। परीक्षार्थियों को इसे पूरी तरह देख-समझ कर फिजिकल एग्जाम के लिए जाना चाहिए।

जून 2023 में विज्ञापन संख्या 01/2023 प्रकाशित किया गया था। इस विज्ञापन के तहत ऑनलाइन माध्यम से समर्पित वैध आवेदनों की संख्या 17,87,720 रही। इन अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन अगस्त, 2024 में छः चरणों में दिनांक 07.08.2024 से 28.08.2024 के बीच सम्पन्न किया गया। लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 11,95,101 रही, जिनमें 511 अभ्यर्थी कदाचार प्राथमिकी अथवा रौल नंबर प्रश्न-पुस्तिका के गलत अंकन के आधार पर मूल्यांकन योग्य नहीं पाये गये। लिखित परीक्षा के मूल्यांकन पश्चात् चयन के दूसरे चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए आरक्षण कोटिवार रिक्तियों के 05 गुणा अभ्यर्थियों को चयनित कर उनकी सूची 14.11. 2024 को प्रकाशित की जा चुकी है। एडीजी एवं केंद्रीय चयन पार्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बड़ी जानकारी साझा की।

Watch Video

Bihar Police : 9 दिसंबर से 10 मार्च तक PET

एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 1,07,079 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 67,518; महिलाओं की संख्या 39,550; ट्रांसजेंडर की संख्या 11 है। इनमें 485 गृहरक्षक अभ्यर्थी तथा 433 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी शामिल हैं। इन 1,07,079 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) दिनांक 09.12.2024 से प्रारम्भ कर दिनांक 10.03.2025 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग में प्रातः 07:00 बजे से आयोजित होगी। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य भी किया जाएगा, इसके लिए अलग से समय नहीं दिया जाएगा।

CSBC Bihar के वेबसाइट से कब डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड

PET के कार्यक्रम की सूचना पर्षद की वेबासाईट https://csbc.bihar.gov.in पर प्रकाशित की गई है, जहां से अभ्यर्थी 21.11.2024 के 12:00 बजे मध्याहन से Admit card डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा की कार्यवाही वरीय पुलिस पदाधिकारियों के पर्यवेक्षण में सम्पन्न की जाएगी, जिसके लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रतिनियुक्ति की जाएगी। पुरूष अभ्यर्थियों एवं महिला अभ्यर्थियों की परीक्षाएं अलग-अलग दिन आयोजित की जाएगी। पहले पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा सम्पन्न की जाएगी। उसके बाद महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा प्रारम्भ की जाएगी। प्रत्येक दिन 1600 पुरुष अभ्यर्थियों को अथवा 1400 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। अभ्यर्थियों को शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ होने, गर्भवती न होने (जहाँ लागू हो) तथा इनके द्वारा किसी भी प्रकार के उत्तेजक / मादक/ प्रतिबंधित दवाओं का सेवन न करने का घोषणा पत्र भी देना होगा।

Watch Video

PET : पैरों में लगाई जाएगी चिप एवं सेंसर

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में दौड़, गोला फेंक, ऊँची कूद की परीक्षाएँ होंगी तथा पुरुषों की उँचाई एवं सीना की माप तथा महिलाओं के उँचाई एवं वजन की माप की जाएगी, माप-दण्डों का पूर्ण विवरण विज्ञापन में उपलब्ध है। इन सभी इवेन्टस में अलग-अलग सफल होना आवश्यक है। दौड़ की कार्यवाही एवं समय का आकलन कम्प्यूटरीकृत पद्धति से अभ्यर्थियों के पैरों पर लगाई गई चिप एवं सेंसर के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें मानवीय हस्तक्षेप की गुंजाईश नहीं रहेगी।दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों की कोटि आदि के आधार पर जिन मूल दस्तावेजों की आवश्यकता है उसका विवरण सूचना में प्रकाशित किया गया है। अभ्यर्थी उसी अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों, इसके लिए अलग से समय नहीं दिया जाएगा और न ही समय विस्तार किया जाएगा। परीक्षा एवं सत्यापन के दिन उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों के आधार पर ही निर्णय लिया जाएगा।

CSBC की ये अपील पढ़ लें और यहां क्लिक कर सारे प्रावधान भी समझ लें

सभी अभ्यर्थियों को आगाह किया जाता है कि पर्षद द्वारा उनसे मात्र वेबसाइट में प्रकाशित सूचना के माध्यम से ही संवाद किया जाएगा, इसके अतिरिक्त उनसे व्यक्तिगत संवाद पर्षद द्वारा नहीं किया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति को पर्षद के प्रतिनिधि के रूप में कोई दूरभाष पर सम्पर्क करे तो इसके संबंध में तत्क्षण अपने नजदीकी थाना साईबर अपराध थाना को सूचना दें। सम्पर्ककर्ता की बातों से न तो गुमराह हों, और न ही उनके झाँसे में आएं। पर्षद स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध है। इसमें अभ्यर्थियों के चयन का आधार मात्र उनकी मेधा एवं परीक्षाओं में उनका प्रदर्शन ही होगा।

Watch Video

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on