Bihar News : बच्चा चोरी कर बेचने की घटनाएं खूब सामने आती रहती हैं, लेकिन इस बार बच्चा बिक्री करने वाली खुद ही अपने जाल में फंस कर गिरफ्तार हो गई। बिहार पुलिस ने एक वाकये में तीन महिलाओं समेत सात को गिरफ्तार किया है।
Sale, Sale, Sale! पहले भी एक बेटे को बेच चुकी कलयुगी मां, गिरफ्तार
बिहार में बच्चा खरीद-बिक्री का एक खेल उसके खिलाड़ी की गलती से खुल गया। अपने ही बेटे को बेचने के बाद खरीदने वाले पर अपहरण का आरोप लगाकर महिला फंस गई। खरीद-बिक्री की डील में पैसों को लेकर कुछ उलटफेर हो गया था, जिसके कारण महिला ने खरीदार पर अपहरण का आरोप लगाया। थाने में शिकायत लेकर पहुंची, लेकिन जब पुलिस (Bihar Police) ने पूछताछ और भौतिक निरीक्षण शुरू किया तो सामने आया कि शिकायत करने वाली महिला पहले ही अपने एक बेटे को बेच चुकी थी और अब दूसरे बेटे को भी उसने बेचा ही था।
Child Trafficking : पहला एक लाख में बेचा, इस बार 85 हजार में मामला फंस गया
बिहार में वैशाली जिले के बरांटी थाना की पुलिस के पास यह मामला खुद ही घूमते हुए आ पहुंचा। हुआ यूं कि बरांटी गांव निवासी घनश्याम कुमार और उसकी पत्नी रीना देवी उर्फ पिंकी देवी ने खुद ही पुलिस को लिखित जानकारी दी कि पैसे के विवाद के कारण राजापाकर थाना क्षेत्र के अहमदपुर बरियारपुर निवासी उपेंद्र राय के बेटे वीरेंद्र राय ने उसके दो बेटों को अगवा कर लिया है। रीना देवी इस मामले में आगे-आगे बोल रही थी, लेकिन पुलिस को उसकी बातचीत में बहुत कुछ संदेहास्पद लगा। पुलिस ने उसके आरोप के आधार पर वीरेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, इसके बाद जो कहानी सामने आयी, उससे पुलिस भी चौंक गई। वीरेंद्र से पूछताछ में सामने आया कि रीना और घनश्याम ने अपने बच्चे को उसे 80 हजार रुपए में बेचा था। इसी पूछताछ में सामने आया कि पहले भी वह एक बच्चे को लाख रुपए में बेच चुकी है।
Noida : बच्चे को नोएडा में किया बरामद, फिर मामले का खुलासा
पुलिस को बच्चा वीरेंद्र के पास भी नहीं मिला। बच्चे को नोएडा से बरामद किया गया। इसके बाद पूरी कहानी सामने आयी और पुलिस ने औपचारिक तौर पर पड़ताल पूरी करते हुए बच्चे की मां रीना देवी, पिता घनश्याम कुमार के साथ वीरेंद्र राय, संजू देवी, मिंता देवी, सहादन सिंह तथा विकास राय नाम के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।