Bihar News : बिहार में लाख रुपए की दौड़ लग रही, एडवांस मिल रहा इनाम; मगर, वह गिरफ्तार हो गया

रिपब्लिकन न्यूज, सीतामढ़ी

by Shishir
0 comments

Bihar News : बिहार में कुछ-न-कुछ अजूबा होता ही रहता है। इस बार भी एक अजूबा ही सामने आया है। एक लाख रुपए की दौड़ लगाकर वह सफल भी रहा, लेकिन उसकी बदकिस्मती ऐसी कि गिरफ्तार हो गया। जानें, पूरा मामला।

बिहार पुलिस ने संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। गैंग के बारे में की जा रही पूछताछ। फोटो- RepublicanNews.in

Bihar Police : होमगार्ड का फिजिकल एग्जाम पास, बायोमीट्रिक फेल

संतोष यादव ने होमगार्ड के फिजिकल एग्जाम की दौड़ जबरदस्त तरीके से पास कर लिया। हाई जंप, गोला फेंक… सब पास करता गया। लेकिन, बायोमीट्रिक में फंस गया। वह सीतामढ़ी में गृह रक्षा वाहिनी की फिजिकल परीक्षा अपने नाम से नहीं दे रहा था। वह रूनीसैदपुर के एक परीक्षार्थी की जगह यह सब परीक्षाएं पास कर रहा था। फिजिकल निकालने के लिए उसे एक लाख रुपए मिले थे और उसने लाख रुपए इनाम वाला काम भी किया था, लेकिन गलत उद्देश्य से। इसलिए, पकड़े जाने के बाद सीधे जेल भेज दिया गया। गृह रक्षा वाहिनी के सीतामढ़ी कमांडेंट गौतम कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

Sarkari Exam : सेटिंग सुमित से हुई, दौड़ संतोष ने लगाई… मतलब, बड़ा गैंग शामिल

2009 की बहाली को लेकर सीतामढ़ी पुलिस केंद्र में अंतिम दिन यह खिलाड़ी पकड़ा गया। यह भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के दूलदुलिया गांव का रहने वाला संतोष यादव है, जो इस फिजिकल जांच के लिए सेटिंग करने वाले सुमित कुमार के कहने पर यहां आया था। उसने दौड़, हाई जंप, गोला फेंक समेत सभी फिजिकल जांच में रूनीसैदपुर प्रखंड के मानिक चौक निवासी अभ्यर्थी को अपने हुनर से पास करा दिया। उसकी बायोमीट्रिक जांच की गई तो पता चला कि फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी की जगह यह कोई और है।

उसने खुद अपनी पहचान संतोष यादव के रूप में बताई और यह भी बताया कि भागलपुर के ही रहने वाले सुमित कुमार के कहने पर वह शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने आया था। जिस तरह से वह तैयारी कर आया था और सुमित कुमार की जैसी भूमिका बताई, उससे इस पूरे खेल में बड़े गैंग की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। संभव है कि ऐसे कुछ और एक्सपर्ट किसी और के नाम पर परीक्षा देने के लिए आए हों। अब इस मामले की विस्तार से जांच शुरू कर दी गई है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on