Bihar News : बिहार एनडीए में अगर सब ठीक है तो दिलीप जायसवाल के इस बयान का क्या मतलब? क्या दिलीप जायसवाल ने सीएम फेस को लेकर बयान दिया या पार्टी की ओर से यह बयान दिलवाया गया? हालांकि उन्होंने अपने बयान पर सफाई दे दी, लेकिन बयान पर मच गया है बवाल।
Bihar Politics : जायसवाल के बयान से भूचाल, सीएम तय करेगी बीजेपी
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। तमाम राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ गए हैं। एनडीए ने ताकत झोंक दी है। कुछ दिन पहले दिल्ली में एक मीडिया चैनल से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा था कि सीएम पर फैसला बाद में होगा। शाह के बयान पर बवाल मचा तो सफाई दी गई। कहा गया नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे। अब एक बार फिर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बयान से सियासी महकमें में खलबली मच गई है। शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन के बाहर मीडिया चैनल से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने जो कहा वह सुर्खियों में है। उन्होंने कहा कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह बीजेपी संसदीय बोर्ड तय करेगी।
Dilip Jaiswal : बीजेपी के बयान से बढ़ी जेडीयू की बेचैनी, गेम क्या है?
बिहार में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। शुक्रवार से बजट सत्र की शुरुआत हुई है। इस बीच सत्र के पहले ही दिन बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बयान पर सियासी बवाल छिड़ गया है। दिलीप जायसवाल ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह बीजेपी संसदीय वोट तय करेगी। इसमें एनडीए के सभी घटक दल भी शामिल होंगे। बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के इस बयान ने चंद ही मिनट में सुर्खियां बटोर ली। सवाल उठने लगा कि क्या बीजेपी नीतीश कुमार के साथ कोई गेम खेल रही है? क्योंकि जेडीयू भी चाहती है कि चुनाव से पहले ही भाजपा यह सार्वजनिक तौर पर घोषित कर दे की सीएम नीतीश कुमार ही होंगे, लेकिन बीजेपी के बयानों में बार-बार आ रहे बदलाव से जदयू भी परेशान है। शायद यही वजह है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को भी आगे कर पार्टी सीएम फेस नीतीश कुमार को बनाने की मांग कर रही है।
Nitish Kumar : सफाई दे रहे जायसवाल, फिर केंद्रीय नेतृत्व खामोश क्यों?
बयान के बाद मचे बवाल के करण बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल बैक फुट पर आ गए। उन्होंने इस बयान पर सफाई भी दी। दिलीप जायसवाल ने कहा, हमारा स्लोगन ही है 2025 फिर से नीतीश। मैंने सिर्फ प्रक्रिया की बात कही थी। हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे। बहरहाल, दिलीप जायसवाल चाहे अपने बयान को लेकर जो भी सफाई दें, लेकिन बीजेपी का यह बयान जदयू के लिए बेचैनी बढ़ने वाला है। बीजेपी बार-बार कह रही है कि नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। जबकि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व अब तक यह साफ नहीं कह रहा है कि चुनाव के बाद एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार ही होंगे।