Bihar Land Survey : भूमि सर्वे में 13 जिलों के 44 अंचलों का अंतिम अभिलेख निदेशालय को मिला, सरकार ने जारी किया गजट, कहीं आप तो नहीं चूक गए मौका?

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar Land Survey : बिहार में जारी भूमि सर्वे से जुड़ी यह बड़ी जानकारी सामने आई है। सरकार ने भूमि सर्वेक्षण के तहत 13 जिलों के 661 मौजा का अंतिम अभिलेख से जुड़ा गजट प्रकाशित किया है।

661 मौजे का अंतिम अधिकार, भू अभिलेख राज्य सरकार को मिल चुका है

Bihar News : 13 जिलों के 661 मौजे का अंतिम अभिलेख मिला

बिहार में भूमि सर्वेक्षण का काम तेजी से चल रहा है। भूमि विवाद से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिए राज्य की नीतीश सरकार ने विशेष सर्वेक्षण की शुरुआत की थी। हालांकि अभी भी लोग इस सर्वेक्षण में हिस्सा लेने से कतरा रहे हैं। लेकिन इसका नुकसान भूमि मालिकों को उठाना पड़ सकता है। क्योंकि राज्य सरकार ने 13 जिलों के बंदोबस्त पदाधिकारी से मिले 44 अंचल के कुल 661 राजस्व ग्रामों यानी मौजे का अंतिम अधिकार- अभिलेख, भू अभिलेख एवं परिमाप मिलने के बाद गजट प्रकाशित कर दिया है।

यहां क्लिक कर डाउनलोड करें गजट और देखें मौजे की सूची

Land Survey Bihar : भूमि एवं राजस्व विभाग ने प्रकाशित किया गजट

राज सरकार द्वारा बिहार गजट के असाधारण अंक को प्रकाशित किया गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अधिसूचना 11 फरवरी 2025 के तहत इस गजट का प्रकाशन किया गया है। गजट के अनुसार, राज्य के 13 जिलों से बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए 44 अंचल के कुल 661 मौजे का अंतिम अधिकार-अभिलेख, भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय को प्राप्त हुआ है। निदेशालय से उक्त अंतिम अधिकार-अभिलेख से संबंधित मौजा की विवरणी के प्रकाशन का प्रस्ताव प्राप्त हुआ। उक्त सभी 661 मौजे का अंतिम अधिकार, भू अभिलेख राज्य सरकार को मिल चुका है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on