Bihar News : बिहार सरकार के मंत्री से लॉरेंस गैंग के नाम पर 30 लाख रुपए की डिमांड की गई है। रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी मिली है।
Lawrence Bishnoi : मंत्री संतोष सिंह को लॉरेंस गैंग की धमकी?
बिहार सरकार के मंत्री अब लोरेंस बिश्नोई गिरोह के रडार पर हैं। राज्य सरकार के मंत्री संतोष सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी दी गई है। उनसे बतौर रंगदारी 30 लाख रुपए के डिमांड की गई है। पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने तक की धमकी दे दी गई है। यह कॉल एक विदेशी नंबर से आया था। बिहार सरकार के मंत्री को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर कॉल आने के बाद हड़कंप मच गया है।
Minister Santosh Singh : धमकी के बाद डीजीपी से शिकायत
बिहार सरकार के श्रम मंत्री संतोष सिंह को लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी मिली है। धमकी देने वालों ने श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह से 30 लाख रुपये की डिमांड की है। रकम नहीं देने अंजाम भुगतने की धमकी दी है। श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह को किसी ने फोन कर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी है। अभी तक धमकी देने वालों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। हालांकि मंत्री संतोष कुमार सिंह इस मामले को लेकर बिहार के डीजीपी विनय कुमार को सूचना दे दी है। अब इस मामले में पुलिस जल्द ही जांच शुरू करेगी।
Bihar Crime : इंडिया के बाहर का है मोबाइल नंबर
संतोष कुमार सिंह को जिस नंबर से फ़ोन आ रहा है वो नंबर इंडिया के बाहर का है। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि ज्यादा काबिल बनते हो, 30 लाख दे दो नहीं तो ठीक नहीं होगा। इसके बाद मंत्री ने भी कहा जो करना है कर लो मैं किसी से डरता नहीं हूं। मैं कोई पैसा नहीं दूंगा। इसके बाद फ़ोन काट दिया गया। लेकिन, कॉल लगातार आ रहा है। इससे पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी लॉरेंस गैंग के नाम पर धमकी मिली थी।