Bihar News में खबर ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ी हुई। बिहार सरकार ने 2023 बैच के 11 आईएएस अफसरों को भी पोस्टिंग दे दी है।
बिहार में चुनाव से पहले तबादलों का दौरा जारी है। आईएएस-आईपीएस से लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसरों की भी ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची लगातार सामने आ रही है। इस बीच राज्य सरकार ने 2023 बैच के 11 आईएएस अफसरों की भी पोस्टिंग कर दी है। इस लिस्ट में 2023 की टॉपर रही गरिमा लोहिया का भी नाम शामिल है।
2023 बैच के 11 आईएएस अफसरों की भी पोस्टिंग
राज्य सरकार ने 2023 बैच के 11 आईएएस अफसरों को जिला प्रशिक्षण के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में नियुक्त कर दिया है। 2023 बैच के इन आईएएस अफसर की पोस्टिंग सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी के रूप में की गई है। फिलहाल ये सभी 11 आईएएस अफसर मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। पोस्टिंग के बाद अब अकादमी से इन्हें विरमित किया जाएगा। इस लिस्ट में सबसे ऊपर टॉपर रहीं गरिमा लोहिया का नाम है। गरिमा लोहिया को भागलपुर जिले में पदस्थापति किया गया है।
यहां देखिए 2023 बैच के अफसरों पोस्टिंग की सूचि