Bihar Board : बिहार बोर्ड ने सक्षमता परीक्षा का बाकी परिणाम भी जारी किया; आज नहीं डाउनलोड होगा परीक्षा का परिणाम

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Shishir
0 comments

Bihar Board : बिहार बोर्ड ने कक्षा 9-10 के पांच विषयों-हिन्दी, फारसी, संगीत, नृत्य एवं गृह विज्ञान और कक्षा 11-12 के दो विषयों- गृह विज्ञान एवं इतिहास की परीक्षा 13 नवम्बर 2024 को ली थी। आज उसका परिणाम जारी कर दिया गया है।

Bihar Board Chairman Anand Kishor
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से जारी किया गया परीक्षा परिणाम। फोटो-RepublicanNews.in

Bihar School Examination Board : सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें ऐसे

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) ने रविवार एक दिसंबर की शाम सक्षमता परीक्षा, 2024 (द्वितीय) के कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 के कुल सात विषयों की आयोजित पुनर्परीक्षा का परीक्षाफल जारी कर दिया। समिति (Bihar School Examination Board) ने कक्षा 9-10 के पांच विषयों-हिन्दी, फारसी, संगीत, नृत्य एवं गृह विज्ञान की पुनर्परीक्षा 13 नवम्बर 2024 को ली थी। उसमें 429 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। कक्षा 11-12 के दो विषयों- गृह विज्ञान एवं इतिहास की परीक्षा भी 13 नवम्बर 2024 को ही हुई थी, जिसमें 206 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) के शेष विषयों का परीक्षाफल 16 दिसंबर को जारी किया जा चुका है।

Sakshamta Pariksha Result : कल से देख सकेंगे सक्षमता परीक्षा का परिणाम

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से जारी परीक्षाफल के अनुसार कक्षा 9-10 के 05 विषयों में आयोजित पुनर्परीक्षा में 299 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। उत्तीर्णता का प्रतिशत 69.70% है। कक्षा 11-12 के 02 विषयों में आयोजित पुनर्परीक्षा में 128 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। उत्तीर्णता का प्रतिशत 62.14% है। इन विषयों की पुनर्परीक्षा में सम्मिलित शिक्षक अभ्यर्थी अपना परीक्षाफल सोमवार को दोपहर बाद से समिति की वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर देख सकते हैं। परीक्षाफल देखने के लिए संबंधित शिक्षक अपना आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि साथ रखेंगे। जन्मतिथि dd-mm-yyyy प्रारूप में डालकर कर वेबसाइट के परिणाम डाउनलोड किया जा सकेगा। मतलब, जन्मतिथि अगर 15 नवंबर 1996 है तो 15111996 डालना होगा।

Bihar Board Exam : बिहार बोर्ड परीक्षा लेता है, शिक्षा विभाग के पास बाकी अधिकार

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर पहले ही बता चुके हैं कि सक्षमता परीक्षा 2.0 के यह सारे परीक्षाफल पूरी तरह से औपबंधिक हैं, क्योंकि सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की कांउसलिंग शिक्षा विभाग करता है। शिक्षा विभाग ही इन शिक्षकों को अलग से इसकी सूचना देगा। बाकी सबकुछ जांचने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है। 16 नवंबर को जारी परिणाम में कक्षा एक से पांच तक के 54840 नियोजित शिक्षक सफल रहे थे। छठी से आठवीं तक के 6703 नियोजित शिक्षक पास हुए थे। नौवीं-दसवीं में 3395 और 11वीं-12वीं में 779 नियोजित शिक्षक सफल हुए थे। 

आप भी खा रहे यह जहरीली मछली? बिहार में एक ट्रक बरामद हुई है

 

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on