Bihar News : केके पाठक के फैसले का सबसे बड़ा विरोध, शिक्षकों के गुस्से को देश भर का समर्थन, नंबर वन पर कर रहा ट्रेंड

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में एक बार दिए IAS KK Pathak का फैसला सुर्खियों में है। स्कूल टाइमिंग पर शिक्षकों के विरोध को देश भर से समर्थन मिल रहा है।

केके पाठक के फैसले पर सोशल मीडिया में दिख रहा गुस्सा

IAS KK Pathak के फैसले पर बवाल

अक्सर सुर्खियों में रहने वाले आईएएस अधिकारी केके पाठक फिर से विवादों में घिर गए हैं। स्कूल टाइमिंग पर शिक्षकों का विरोध देशव्यापी समर्थन प्राप्त कर रहा है। सोशल मीडिया X पर शिक्षकों के विरोध को इतना समर्थन मिल रहा है की #ReviseSchoolTime ट्रेंडिंग में है। लगभग 19000 Repost के साथ #ReviseSchoolTime पॉलिटिकल ट्रेडिंग पर नंबर वन में चल रहा है। मतलब केके पाठक के फैसले को देश भर के लोग गलत ठहरा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : केके पाठक के फैसले पर बवाल, 12 एमएलसी को चेतावनी, बंधक बनाकर कालिख पोतेंगे

Watch Video

ReviseSchoolTime को देश भर से समर्थन

बिहार के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने केके पाठक के आदेश के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वहीं सरकार के खिलाफ अब सड़क पर आंदोलन की चेतावनी भी दे दी गई है। इस बीच स्कूल की नई टाइमिंग को लेकर सोशल मीडिया X पर के पाठक के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है। आईएएस केके पाठक के इस फैसले के खिलाफ सोशल मीडिया X पर #ReviseSchoolTime ट्रेंड चलाया जा रहा है। शुक्रवार की सुबह 11.29 तक सोशल मीडिया X पर #ReviseSchoolTime सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है। अबतक करीब 19 हजार लोगों ने इस पोस्ट को अपना समर्थन दिया है। ऐसे में बिहार के शिक्षा विभाग के फैसले का देश भर में विरोध नजर आ रहा है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on