Bihar News में शिक्षा विभाग के एक अहम फैसले से जुड़ी खबर।
केके पाठक का बड़ा एक्शन
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक बार फिर से एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की नौकरी अब नहीं बचेगी। इस संबंध में पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से एक पत्र जारी हुआ है। इस पत्र द्वारा सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को सूचित किया गया है कि 31 मार्च 2024 के बाद अतिथि शिक्षकों की सेवा नहीं लेनी है। पत्र में स्पष्ट रूप से बताया गया है की अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के द्वारा यह सूचित किया गया है कि 31 मार्च 2024 के बाद अतिथि शिक्षकों की सेवा नहीं ली जाएगी। इसलिए आपको निर्देश दिया जाता है कि 31 मार्च 2024 के बाद अतिथि शिक्षकों की सेवा नहीं ली जाए एवं इसकी सूचना संबंधित अतिथि शिक्षकों को भी दे दी जाए।
पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से एक पत्र जारी हुआ है