Bihar News : शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 67 BEO नाप दिए गए, इतना बड़ा एक्शन, हड़कंप

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में चर्चा शिक्षा विभाग के उस फैसले की जिसके बाद हड़कंप मच गया है। एक साथ 67 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों पर कार्रवाई हुई है।

कठोर कार्रवाई तक होगी

KK Pathak के विभाग ने फिर चलाई कार्रवाई की तलवार

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सहित केके पाठक अपने एक्शन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर ऐसी कार्रवाई हुई है कि विभाग में हड़कंप मच गया है। लापरवाही के आरोप में एक साथ 67 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी गई है।

67 BEO को नाप दिया, कठोर कार्रवाई तक होगी

प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में 25 जिलों के 67 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। इन 67 BEO पर विभागीय कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का फोन रिसीव नहीं करने का आरोप है। बड़ी बात ये है कि विभागीय आदेश में तीन तरह की कार्रवाई की बात कही गई है। जिन BEO द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है उनके वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण जारी करने आदेश दिया गया है। इसके अलावा जिन BEO का वेतन पहले से स्थगित है उनके खिलाफ आरोप पत्र गठित किया जाएगा। सबसे बड़ी कार्रवाई उन BEO के खिलाफ की गई है जिनके खिलाफ आरोप पत्र पहले से गठित है। ऐसे पदाधिकारियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र गठित करते हुए कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on