Bihar News में चर्चा Bihar के Digital भिखारी राजू की हो रही है। अचानक आई है राजू की मौत की खबर।
Digital India से प्रभावित था राजू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया से प्रभावित होकर क्यूआर कोड के जरिए भीख मांगने वाले राजू की मौत हो गई है। अचानक हुई राजू की मौत ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। उसकी इलाज में लापरवाही के भी आरोप लग रहे हैं। डिजिटल भिखारी राजू क्यूआर कोड से भीख लेने के कारण पूरे देश में चर्चित था। वह पीएम मोदी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का फैन भी था।
ब्याज पर देता था पैसे, टैब में रखता था हिसाब
बेतिया के चंपारण का मशहूर डिजिटल भिखारी राजू अब इस दुनिया में नहीं रहा। बेतिया रेलवे स्टेशन पर क्यूआर कोड के जरिए भीख मांगने वाला राजू पूरे देश में तब चर्चित हुआ था जब छुट्टे पैसे के दिक्कत के चलते उसने क्यूआर कोड के जरिए भीख लेना शुरू किया था। चर्चा थी कि भीख मांगने वाला राजू कई लोगों को ब्याज पर भी पैसे देता था। बड़ी बात यह है कि ब्याज पर दिए गए पैसे का हिसाब-किताब राजू के टैब में रहता था।
हार्ट अटैक से मौत की आशंका
डिजिटल भिखारी राजू की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। इसके बाद उसे बेतिया के जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई है। तबियत बिगड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने राजू को अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।