Bihar News : पत्नी की हत्या की पूर्णिया से दो दिनों के अंतराल पर दो खबरें आईं और अब भोजपुर जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ बेटी और मासूम बेटे को खंती से काट डाला है। आरोपी भाग गया था, लेकिन अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
Bihar Police : आरा में ट्रिपल मर्डर से पुलिस सन्न, मचा कोहराम
सनक सवार होती है तो आदमी हैवान बन जाता है। रिश्ते भूल जाता है। भावनाएं खत्म हो जाती हैं। इस जगह ऐसा ही कुछ हुआ। पत्नी से झंझट के बाद गुस्से में शख्स ने खंती से उसके टुकड़े तो कर ही दिए, दूधमुंहे बेटे और छोटी-सी बेटी को भी मार डाला। बिहार के भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में यह तिहरा हत्याकांड किसी ने देखा नहीं, लेकिन शवों की हालत देखने वाले सनकी की हैवानियत का अंदाजा लगाकर कांप जा रहे हैं। आरा के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव की इस वारदात को अंजाम देने के बाद हैवान भाग निकला था, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा है।
Lalu Yadav ने पहले पत्नी को मारा, फिर दोनों बच्चों की जान ली
मिल्की गांव निवासी लालू यादव ने पहले लोहे के धारदार हथियार खंती से अपनी पत्नी सीमा देवी (35 वर्ष) का सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने वहीं रो रही आठ साल की अपनी बेटी सौम्या कुमारी और 10 महीने के बेटे दीदवंत को भी उसी खंती से मार डाला। तीनों की हत्या से पहले उसका अपनी पत्नी से विवाद हुआ था, लेकिन पूरी वजह किसी को नहीं पता है। तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह घटनास्थल से भाग निकला, हालांकि पुलिस ने गांव वालों से पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि आरोपी लालू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। आरोपी ने अबतक हत्या की कोई पक्की वजह नहीं बताई है।