Bihar News Alert : पटना में सावधान! चार तरह के 3300 कैमरे 415 जगहों पर लग गए हैं… जानिए, किन गलतियों पर लगेगा जुर्माना

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : अगर आप पटना में रहते हैं या आते-जाते हैं, खासकर गाड़ियों से तो यह खबर जरूर पढ़ लें। आदतन अपराधी ही नहीं, हमारे-आपके ऊपर भी नजर रखने के लिए अब कैमरे लग गए हैं। राजधानी पटना में तो 415 जगहों पर 3300 कैमरे लगाए गए हैं। एक तरह के नहीं, चार तरह के। मतलब, जरा-सी गलती की कि जुर्माना लग जाएगा।

Patna News : आयुक्त की समीक्षा बैठक में पटना स्मार्ट सिटी की प्रगति भी बताई गई

बहुत सावधानी से रहना होगा, अगर पटना में रहते हैं। अगर पटना आते-जाते रहते हैं। खासकर, गाड़ी से। क्योंकि, आदतन अपराधियों को पकड़ने के साथ ही आम नागरिकों को लॉ-एंड-ऑर्डर का अनुपालन कराने के लिए चार तरह के कैमरे लगाए गए है। सर्विलांस वाले सीसीटीवी कैमरों के साथ गाड़ियों का नंबर देखते ही पूरी जानकारी पढ़ने वाले, तेज वाहन चलाने पर गति रिकॉर्ड करने वाले और गाड़ियों को पूरी तरह से समझने वाले भी कैमरे लगाए गए हैं। प्रमंडलीय आयुक्त की मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में पटना शहर में यातायात-प्रबंधन, अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने पर विमर्श के साथ स्मार्ट सिटी की ऐसी प्रगति की भी जानकारी दी गई।

Bihar News Alert : स्पीड जांचने वाली गाड़ी से ज्यादा इन कैमरों की रहेगी नजर

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लगभग 415 स्थानों पर 3300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इसमें सीसीटीवी सर्विलांस कैमरा 2,602; रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) कैमरा 473; ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) कैमरा 150; स्पीड व्यालेशन डिटेक्शन (एसवीडी) कैमरा 12 तथा व्हीकल डिटेक्शन एंड क्लासिफिकेशन (वीडीसी) कैमरा 120 लगाया गया है। 69 स्थानों पर पब्लिक एड्रेसल सिस्टम से नियमित तौर पर उदघोषणा की जाती है।

Patna News : प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी को अलग-अलग बता दी जिम्मेदारी

पटना प्रमंडल आयुक्त मयंक वरवड़े ने कहा है कि पटना शहरी क्षेत्रों में सुव्यवस्थित यातायात-प्रबंधन सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर्स सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें। आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में यातायात-प्रबंधन, अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने के लिए आयोजित बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि सुगम एवं सुचारू यातायात की व्यवस्था जनहित में अत्यावश्यक है। यह हमारी कार्यशैली एवं जीवन-शैली पर भी काफी प्रभाव डालता है।

उन्होंने कहा कि परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु लगातार कोशिश की जा रही है। यातायात व्यवधान, अतिक्रमण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरूद्ध प्रशासन शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत पर काम करता है। नगर विकास विभाग, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, एनएचएआई, वन विभाग, पथ निर्माण, प्रशासन, पुलिस, विधि-व्यवस्था सहित सभी सम्बद्ध पदाधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें। अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन कार्य योजना का निर्माण कर अनुपालन सुनिश्चित करें।

पटना जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि पटना जिला में शहरी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर सरकार द्वारा डेडिकेटेड संगठनीय ढांचा की पूर्व में ही स्वीकृति दी गई है। जिला पदाधिकारी, पटना के नियंत्रणाधीन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं संबंधित नगर निकायों की एकीकृत शहरी प्रबंधन इकाई के गठन की स्वीकृति दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग के तहत अपर जिला दंडाधिकारी (नगर-व्यवस्था) सहित लगभग 42 पदों का सृजन किया गया है। गृह विभाग के तहत पुलिस उपाधीक्षक के 3 पद, पुलिस निरीक्षक के 3 पद, पुलिस अवर निरीक्षक के 9 पद, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के 18 पद एवं सिपाही के 120 पदों सहित 153 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत अपर नगर आयुक्त के 2 पदों एवं कार्यपालक पदाधिकारी के 3 पदों का सृजन किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि नेहरू पथ, पटना जंक्शन गोलम्बर से पुराना बाईपास मार्ग, अशोक राजपथ एवं जेपी गंगापथ सहित विभिन्न मार्गों पर नियमित तौर पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अस्थायी अतिक्रमण के अलावा मुख्य पथों पर स्थायी अतिक्रमण चिह्नित कर विधिवत कार्यवाही चलाते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न मार्गों पर एस्कलेटर-युक्त एफओबी, अंडरपास, सड़कों का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण, वेंडर्स के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का निर्माण एवं अन्य सभी बिन्दुओं पर लगातार कार्य किया जा रहा है।

आयुक्त मयंक वरवड़े ने निर्देश दिया कि ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा के नियमों के अनुसार सुगम परिचालन हेतु कार्य करें। नियमित तौर पर प्रभावी ढंग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएँ। पब्लिक न्यूसेंस हटाने के लिए नोटिस देकर कार्रवाई करें। इंफोर्समेन्ट एजेंसी लगातार सक्रिय रहे तथा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। नो पार्किंग जोन एवं नो वेंडिंग जोन का निर्धारण कर अनुपालन सुनिश्चित कराएं, उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करें। यातायात प्रवाह को आवश्यकतानुसार रेगुलेट करें। समय का निर्धारण कर वाहनों को अलग-अलग अन्तराल पर छोड़ें। अनावश्यक कट को बंद करें। जेब्रा क्रॉसिंग का निर्माण करें।

आज की बैठक में रेलवे स्टेशन, कारगिल चौक, राजेन्द्र नगर टर्मिनल स्टेशन, सिपारा पुल, राजा बाजार पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, बैरिया, अशोक राजपथ, नेहरू पथ फ्लाईओवर का आदि स्थलों पर जाम की समस्या के समाधान हेतु प्रस्तावों पर विस्तृत विमर्श किया गया। वेंडिंग जोन एवं नो वेंडिंग जोन की पहचान, मल्टिलेवल पार्किंग, ऑटो पार्किंग स्थल चिन्हित करना, नो इन्ट्री पर विचार, सड़क की चौड़ाई बढ़ाना, जाम एवं दुर्घटना का कारण खोजने एवं इसका समाधान करने, सार्वजनिक पार्किंग स्थलों की पहचान एवं क्रियान्वयन, अतिक्रमण हटाना, सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन आदि पर विचार किया गया।

प्रमंडलीय आयुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया कि ओवरलोडिंग एवं अवैध गाड़ियों के परिचालन के विरूद्ध नियमित तौर पर स्पेशल ड्राईव चलाया जाए तथा नियमानुसार दंड लगाने एवं अन्य कार्रवाई की जाए। अवैध पार्किंग, बसों एवं ऑटो का अवैध ठहराव तथा ओवरस्पीडिंग के विरूद्ध सभी पदाधिकारी तत्पर रहें। सीसीटीवी के माध्यम से निदेशों का उल्लंघन करने वालों की पहचान कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करें। आर्थिक दंड लगाएं। पटना नगर निगम स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, ईसीबी, आरएलवीडी, वीएमडी, एएनपीआर आदि का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है।

पटना नगर निगम के आयुक्त, यातायात पुलिस उपाधीक्षक, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), अपर जिला दंडाधिकारी (नगर व्यवस्था), अपर नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग तथा अन्य विभागों के पदाधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित थे। सभी को उनसे संबंधित कार्यों को सुचारू ढंग से कराने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस में इस एक खबर से मच गया हड़कंप

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on