IPS Shivdeep Lande के इस्तीफे को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली थी। अब गृह विभाग ने पुलिस सेवा से मुक्त होने पर अंतिम मुहर लगा दी है। इस बीच शिवदीप लांडे का सोशल मीडिया पोस्ट लोगों की बेचैनी बढ़ा रहा है।
Bihar News : बंधन से मुक्त शिवदीप लांडे अब क्या करेंगे?
आईपीएस शिवदीप लांडे भारतीय पुलिस सेवा की नौकरी से मुक्त हो गए हैं। उनके इस्तीफे को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद अब बिहार सरकार ने अंतिम रूप से उनके इस्तीफे की मंजूरी से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। मतलब, अब शिवदीप लांडे किसी भी सरकारी बंधन में नहीं हैं। अब लांडे बगैर प्रोटोकॉल का पालन किए अपनी बात खुलकर बोल सकते हैं। ऐसे में उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने कई लोगों की बेचैनी बढ़ा दी गई।
Shivdeep Lande : आईपीएस शिवदीप लांडे के इस्तीफे से जुड़ी अधिसूचना जारी
आईपीएस शिवदीप लांडे ने भारतीय पुलिस सेवा की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद पूर्णिया रेंज से तबादला करते हुए उनकी पोस्टिंग पुलिस मुख्यालय में कर दी गई। उन्हें आईजी ट्रेनिंग बनाया गया। फिर उनके इस्तीफे पर राष्ट्रपति की अंतिम मंजूरी मिल गई। अब बुधवार की शाम आईपीएस शिवदीप लांडे के इस्तीफे को अंतिम मंजूरी मिलने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई। बिहार सरकार के गृह विभाग की आरक्षी शाखा से अधिसूचना जारी होने के बाद शिवदीप लांडे आईपीएस की सेवा से मुक्त हो गए हैं।
Bihar Police : बिहार के सूरमाओं को बेचैन करेंगे लांडे
बड़ी बात यह है कि गृह विभाग की अधिसूचना जारी होते ही शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट ने उन्होंने लिखा…’जल्द आपके बीच आ रहा हूं।’ शिवदीप लांडे ने इस पोस्ट के जरिए कुछ संकेत दिए हैं। इस संकेत को लेकर लोग अपना-अपना आकलन कर रहे हैं। ‘रिपब्लिकन न्यूज’ से जुड़े सूत्रों के अनुसार, लांडे फिलहाल बिहार से बाहर हैं। वह जल्द ही बिहार लौटेंगे। बिहार से लांडे एक नई पारी की शुरुआत करेंगे। यह पारी सियासी होगी या नहीं, यह कहना फिलहाल जल्दबाजी है। लेकिन सूत्रों का दावा है कि शिवदीप लांडे की बिहार में होने वाली एंट्री बड़े-बड़े सूरमाओं को बेचैन करने वाली होगी।