Bihar News : शर्म करो खाकी…ढाई साल के मासूम की चाकू मार कर हत्या, वारदात से हड़कंप

रिपब्लिकन न्यूज, मुजफ्फरपुर

by Jyoti
0 comments

Bihar News में बेलगाम अपराध से जुड़ी एक और दिल दहलाने वाली वारदात। एक ढाई साल के मासूम की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है।

हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं : विनीता कुमारी, एसडीपीओ (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar Police का खौफ खत्म, हत्याकांड से सनसनी

बिहार में बेलगाम अपराध पर सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष हमलावर है। सरकार आंकड़ों के जरिए अपराध के ग्राफ पर सफाई दे रही है। लेकिन दिल दहलाने वाली वारदात पर अंकुश नहीं लग रहा। एक बार फिर एक ढाई साल के मासूम की चाकू से मार कर हत्या कर दी गई है। यह सनसनीखेज वारदात मुजफ्फरपुर में हुई है।

पड़ोसी के दरवाजे पर खेलने गया, पड़ोसी ने ही कर दी हत्या

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के दिघरा पट्टी गांव में इस सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया है। दिघरा पट्टी के रहने वाले शंकर कुमार के ढाई साल के बेटे साहिल कुमार को उसके पड़ोस के ही रहने वाले विजय झा ने पेट में चाकू मार दिया। मां के हाथ से खाना खाने के बाद बच्चा पड़ोसी विजय झा के दरवाजे पर खेलने गया था। इसी दौरान उसे चाकू मार दिया गया। जिसके बाद बच्चा रोते हुए घर पहुंचा और फिर बेहोश हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे SKMCH ले गए। यहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

Watch Video

आरोपी युवक गिरफ्तार, वजह साफ नहीं

वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक विजय झा को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। एसडीपीओ विनीता कुमारी ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। तमाम बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि घटना वजह फिलहाल साफ नहीं हुई है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on