Bihar News में एक ऐसी खबर जो लड़कियों के लिए एक सबक है। फोन पर एक अंजान नंबर से प्यार के बाद शादी और फिर प्रेमिका से जिस्म का धंधा करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
Wrong Number पर प्यार, शादी, सेक्स, फिर…
लव, सेक्स और धोखा…। वैसे तो ये फिल्मी कहानी है। लेकिन अक्सर रियल लाइफ में ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। मुजफ्फरपुर की एक युवती के साथ हुई एक धोखे की सनसनीखेज कहानी सुनकर हर कोई हैरान है। उत्तर प्रदेश के युवक से रॉन्ग नंबर पर प्यार करना युवती को इतना भारी पड़ गया कि उसे जिस्म के कारोबार में धकेल दिया गया। जब युवती भागकर वापस अपने घर पहुंच गई तो उसके प्रेमी ने ही उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया।
Muzaffarpur Police ने दर्ज किया FIR
मुजफ्फरपुर साइबर थाने में एक युवती ने उत्तर प्रदेश के प्रेमी समेत 4 लोगों पर प्राथमिक दर्ज कराई है। घटना सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। युवती को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के पोखारभिंडा बड़का टोला गांव के युवक मुन्ना सिंह से रॉन्ग नम्बर पर प्यार हो गया। दोनों मोबाइल से बातचीत करने लगे। उस दौरान शादी का झांसा देकर उसे उत्तर प्रदेश ले गया। दोनों ने शादी कर ली। फिर दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे।
गांव के प्रधान के पास रात बिताने को किया मजबूर
एक दिन युवक ने अपनी प्रेमिका को गांव के प्रधान के पास रात बिताने के लिए भेजा। जब युवती ने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इसी दौरान युवती का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया। युवक ने युवती को अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल किया और उससे धंधा करवाने लगा। युवती को धमकी दी गई कि अगर जुबान खोला तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।
भागकर मायके पहुंची, प्रेमी ने Video कर दिया Viral
वीडियो वायरल होने के डर से युवती शारिरिक संबंध बनाती रही। एक दिन मौका पाकर वह घर से भाग निकली। युवती का आरोप है कि उत्तर प्रदेश पुलिस से उसने न्याय की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसकी फरियाद नही सुनी। थक-हारकर वह अपने घर लौट गई। जब इसकी भनक आरोपी प्रेमी को मिली तो उसने फोन पर युवती को गाली-गलौज किया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद भी जब युवती वापस नहीं लौटी तो अश्लील विडियो वायरल कर दिया गया। युवती ने मुजफ्फरपुर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।