Bihar News में बड़ी खबर Hajipur से है। पटना जा रही एक बस में महात्मा गांधी सेतु पर भीषण आग लग गई।
Vaishali News : गांधी सेतु पर यात्री बस में आग लगने से हड़कंप
बिहार में शनिवार को एक भीषण हादसा हुआ है। हाजीपुर से पटना की ओर जा रही बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बस जलकर खाक हो चुकी है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। घटना के कारण गांधी सेतु पर जाम की स्थिति है। हालांकि यातायात पुलिस परिचालन सामान्य करने की कोशिश में लगी है। यह घटना महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 15 के समीप की है।
Hajipur News : हाजीपुर से पटना की ओर जा रही थी बस
गांधी सेतु के पूर्वी लेन से निकल रही यात्री बस में अचानक आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस धू-धूकर जलने लगी। लोगों ने घटना की जानकारी गंगा ब्रिज थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। बस हाजीपुर की तरफ से पटना जा रही थी। घटना की जानकारी पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
Hajipur Police : शॉर्ट सर्किट के कारण बस में लगी आग
पटना यातायात पुलिस की ओर से बताया गया है कि पाया नंबर 15 के पास बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। हाजीपुर के सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा कि महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 15 के निकट यात्री बस में अचानक आग लग गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटे हैं। घटना के बाद महात्मा गांधी सेतु पर जाम लग गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।