BPSC Exam की तारीख नहीं बदली जाएगी। आयोग ने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है।
Bihar News : 13 दिसंबर को होगी बीपीएससी की परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए की तारीख नहीं बदली जाएगी। यह परीक्षा निर्धारित तिथि 13 दिसंबर को ही होगी। इसके साथ ही सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण फॉर्म भरने के लिए अतिरिक्त समय की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को भी आयोग ने झटका दिया है। आयोग ने सर्वर में खराबी के आरोपों को खारिज करते हुए साफ कर दिया है कि ऐसी शिकायतें आधारहीन हैं। परीक्षा की तिथि विस्तारित नहीं करने के संबंध में आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि संघ लोक सेवा आयोग एवं अन्य परीक्षाओं के लिए निर्धारित परीक्षा तिथियां को ध्यान में रखते हुए बीपीएससी 70वीं की परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है। आयोग अब इसमें कोई बदलाव नहीं करने जा रहा है।