Bihar News में एक ऐसी खबर जिसने मंगलवार को अमंगल बना दिया। Bihar में एक DM की कार ने 3 लोगों को कुचल डाला। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। आरोप है कि घटना के बाद DM मौके से फरार हो गए। हालांकि, प्रशासन ने इस आरोप को खारिज कर दिया है।
छठ समाप्त होते ही मंगलवार की सुबह अमंगल बन गई। मधुबनी जिले के NH 57 पर एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। जिस गाड़ी ने तीन लोगों को कुचला है, वह गाड़ी मधेपुरा के डीएम की है। घटनास्थल पर डीएम की क्षतिग्रस्त गाड़ी मौजूद है। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के बाद मधेपुरा के डीएम अपने बॉडीगार्ड के साथ फरार हो गए। हालांकि, मधेपुरा प्रशासन ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि डीएम मुख्यालय में मौजूद हैं। गाड़ी सर्विसिंग के लिए पटना जा रही थी।
NH 57 पर मधेपुरा DM की गाड़ी हुई बेकाबू, 3 को कुचला
मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में NH 57 पर मंगलवार की सुबह इनोवा कार अनियंत्रित हो गई। कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद अनियंत्रित कार रेलिंग की ओर मुड़ गई। रेलिंग के समीप मौजूद एक महिला, एक बच्चा और वहीं पर काम कर रहे एक अन्य शख्स को कार ने कुचल डाला। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार बेहद तेज गति से आ रही थी। चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और तीन लोगों को कुचल डाला। हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल भी हुआ है। उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद उग्र लोगों ने NH 57 को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे मधुबनी एसपी सुशील कुमार लोगों को शांत करने में जुटे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा : छुट्टी के बाद ड्यूटी पर जा रहे थे डीएम, घटना के बाद भागे
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का आरोप है कि घटना के समय मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा खुद गाड़ी में मौजूद थे। छठ की छुट्टी के बाद डीएम पटना से मधेपुरा वापस जा रहे थे। जब कार ने तीन लोगों को कुचला, तब डीएम भी गाड़ी में मौजूद थे। हादसे के बाद डीएम को लेकर उनका बॉडीगार्ड फरार हो गया। आक्रोशित लोगों का कहना है कि डीएम को चाहिए था कि वे घायलों को अस्पताल लेकर जाते। लेकिन वे भाग गए।
डीपीआरओ का दावा : मुख्यालय में हैं डीएम, सर्विसिंग के लिए गाड़ी जा रही थी पटना
हादसे के बाद मधुबनी के डीएम पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। वहीं ग्रामीणों के दावों को मधेपुरा के डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह ने खारिज कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए डीपीआरओ ने कहा है कि मधेपुरा डीएम मुख्यालय में ही हैं। उनकी गाड़ी सर्विसिंग के लिए पटना जा रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ है। हादसे की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। गाड़ी का चालक हादसे के बाद फरार हो गया है। उसकी तलाश जारी है। डीपीआरओ ने कहा है कि प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है।