Bihar Board 10th Result में टॉपर शिवांकर कुमार की खूब चर्चा है। जानिए क्या है शिवांकर की सफलता का राज।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने रविवार को मैट्रिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए। मैट्रिक की परीक्षा में इस बार पहला स्थान पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने पाया है। उन्हें 500 में 489 नंबर मिले हैं।
NDA में जाना है लक्ष्य, ऐसे मिली सफलता
शिवांकर ने बताया कि उनका लक्ष्य एनडीए में जाना है। वो बचपन से ही पढ़ाई के प्रति बेहद सजग थे। हालांकि शिवांकर ने कहा कि पढ़ाई कितनी देर की गई ये मायने नहीं रखता। मायने ये रखता है कि जितनी देर भी पढ़ाई की जाए, उसका सही नतीजा निकले। शिवांकर ने बताया कि उसके पिता एलआईसी के एजेंट हैं और एक छोटे से प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। शिवांकर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिवार को दिया है।
बेटे को बोलती थी अब कितना पढ़ोगे, उठता नहीं था
शिवांकर की सफलता पर उसकी मां बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि शिवांकर बचपन से ही पढ़ाई के प्रति ज्यादा रुचि रखता था। मैं उसे देखकर अक्सर बोलती थी कि कितनी देर पढ़ते रहोगे। लेकिन वह पढ़ाई छोड़ कर कहीं जाता नहीं था। आज उसकी सफलता देखकर लगता है कि बेटे की जिद सही थी।