Bhojpuri Video : बस, चार दिन इंतजार, खेसारी लाल यादव का बेटा दिखाएगा… रंग दे बसंती का ट्रेलर

0 comments

Bhojpuri Video में एक्टर खेसारी लाल यादव के बाद अब उनके बेटे ऋषभ यादव को भी लोग खोजेंगे। दो मार्च को खेसारी के बेटे ऋषभ यादव की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का ट्रेलर रिलीज हो रहा है।

खेसारी लाल यादव के बेटे ऋषभ यादव की फिल्म का ट्रेलर आ रहा दो मार्च को।
Bhojpuri Video में बाप के बाद अब बेटे का भी दिखेगा जलवा

भोजपुरी के हिट मशीन कहे जाने वाले सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के बेटे ऋषभ यादव (Rishav Yadav) भी अब फिल्मी पर्दे पर डेब्यू करने के तैयार हैं। ऋषभ यादव फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। एस आर के म्यूजिक की इस फिल्म का ट्रेलर 2 मार्च को रिलीज होगा। फिल्म 22 मार्च को पूरे भारत में रिलीज की जाएगी, जिसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है। बिहार से निकल कर यह खबर (Bihar News) अब पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में धूम मचाने वाली है, क्योंकि स्टार पुत्र को देखने का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे।

बड़े बजट की फिल्म, खेसारी समेत कई दिग्गज आएंगे नजर

‘रंग दे बसंती’ भोजपुरी के लिए बड़े बजट की फिल्म है, जिसकी शूटिंग कश्मीर और आजमगढ़ के विपरीत मौसम में की गई है। फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ रति पांडेय और डायना खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं, जहां रति पांडेय चर्चित टीवी धारावाहिक हिटलर दीदी, पोरस आदि में काम कर चुकी है, वहीं डायना खान घायल रिटर्न में सनी देओल की बेटी के किरदार में नजर आईं थी। साथ ही उन्होंने कई सीरियल भी किए हैं।

इस बड़ी कास्ट के साथ खेसारी लाल यादव के बेटे का स्क्रीन डेब्यू बेहद खास है। जिस निर्देशक ने खेसारी लाल यादव को अपनी फिल्म से ब्रेक दिया था, वही निर्देशक उनके बेटे को भी अपनी इस मेगा बजट वाली फिल्म से लांच कर रहे हैं। पहली बार खेसारी लाल यादव को निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने साजन चले ससुराल से लॉन्च किया था और अब उनके बेटे को रंग दे बसंती से लॉन्च कर रहे हैं।

फिल्म से जुड़े बाकी नामों को भी जानें यहां

फिल्म के निर्माता रौशन सिंह और सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं। फिल्म में खेसारीलाल यादव, रति पांडे और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं।

फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है। संगीतकार ओम झा है। गीतकार प्यारेलाल यादव ,अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और कृष्णा बेदर्दी, सत्य सावरकर हैं। डीओपी वासु, कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता, कला राजीव शर्मा का है।

Bhojpuri Video इंडस्ट्री में शोक की लहर… ऐसा क्या हुआ जानें

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on