RBL Bank से एक बुरी खबर निकलकर सामने आयी है। बिहार में 22 साल के इसके एक युवा कर्मचारी ने टारगेट का दबाव नहीं झेल पाने के कारण जान दे दी है, हालांकि उसके ऊपर गबन के आरोप की भी बात सामने आ रही है।
Bihar News : आरबीएल बैंक के अधिकारियों के खिलाफ बहुत कुछ लिख गया उज्ज्वल
व्यापार में लक्ष्य होना जरूरी है, लेकिन इसका दबाव इस तरह भी नहीं होना चाहिए कि 22 साल का एक युवक इसे न झेल सके। कर्ज के कारण जान देने वालों की खबरें हमेशा आती रहती हैं, लेकिन इस बार टारगेट का दबाव नहीं झेल पाने के कारण सुसाइड का मामला सामने आया है। आरबीएल बैंक (RBL Bank) के एक युवा कर्मचारी ने टारगेट बढ़ाकर उसे पूरा करने के लिए बनाए जा रहे दबाव से तंग आकर जान दे दी। बिहार के बेतिया से यह खबर आई। जान देने से पहले सुसाइड नोट में 22 साल के उज्ज्वल कुमार ने आरबीएल बैंक के अधिकारियों के बारे में बहुत कुछ लिख दिया।
RBL Bank में आठ महीने से दे रहा था सेवा, जुटाने थे पैसे
पुलिस जिला बगहा स्थित आरबीएल बैंक में कार्यरत उज्ज्वल कुमार (22) ने अपने ही कमरे में आत्महत्या कर ली। वह पश्चिम चंपारण जिले के सिरसिया गांव का रहने वाला था। आठ महीने से वह आरबीएल में काम कर रहा था। शुरू में वह ठीक से काम कर रहा था, लेकिन धीरे-धीरे टारगेट के कारण उसकी हिम्मत टूट रही थी। इस बात पर उसका अपने सीनियर से विवाद भी हो चुका था। अब उसकी आत्महत्या के बाद सामने आए सुसाइड नोट से वह कहानी सामने आयी है। उसने अपने सीनियर्स पर जबरिया दबाव का आरोप तो लगाया ही, पिता से उम्मीद जताई है कि वह इसका बदला लेंगे। हालांकि, एक बात यह भी सामने आ रही है कि उसके ऊपर 14 हजार रुपए के गबन का आरोप था।
Bihar Police : पांच आरोपियों की तलाश, कंपनी के अधिकारी ने कही यह बात
बगहा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि जिन पांच लोगों के बारे में उस लेटर में जिक्र है, उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। सुसाइड और उस नोट में नाम होने की जानकारी के बाद से वह सभी पांच गायब हैं। अभी तक किसी से संपर्क नहीं हो पाया है, लेकिन जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
इधर, आरबीएल के रीजनल मैनेजर हेमंत कुमार ने भी पुलिस की ओर से सूचना मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि “कंपनी के उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है और निर्देशानुसार सहयोग किया जाएगा। कंपनी से जुड़े युवक की मौत पर उन्होंने शोक जताया।” आरबीएल का कार्ड पहले बजाज फिनसर्व से जुड़ा था, लेकिन अब यह स्वतंत्र बैंक है और उज्ज्वल उसके आरबीएल फिनसर्व में काम करता था। आरबीएल फिनसर्व समूह लोन का काम करता है।