Bihar News : पटना में मर्डर; जमीन कारोबारी पर गोलियों की बौछार, मौत के बाद मचा हंगामा

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Shishir
0 comments

Bihar News : बिहार में पुलिस का इकबाल कितना बुलंद है, यह एक बार फिर सामने आया जब पटना जिले में 45 साल के एक शख्स पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी गई। अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई।

Bihar Police : पटना के गौरीचक में पुलिस कर रही हत्या की जांच

बिहार में अपराधियों पर पुलिस का कोई जोर नहीं रहा। अपराधी इत्मिनान से किसी को उसके घर के आसपास भी गोलियों से भूनकर निकल जा रहे हैं।फिर एक वारदात पटना में हुई है। पटना के गौरीचक के बंडोपर गांव में बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े 45 साल के जमीन कारोबारी को गोलियों से भून डाला। अपराधियों ने घर के पास ही जमीन देखने-दिखाने में लगे जमीन कारोबारी गप्पू कुमार उर्फ पप्पू को इस तरह गाेलियां मारीं कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर इलाके में हंगामा मच गया। गौरीचक पुलिस पहुंची और उसने हंगामे को शांत कराते हुए अपराधियों तक जल्द पहुंचने का भरोसा दिलाया। पुलिस आपसी रंजिश के एंगल से जांच कर रही है।

घर के पास ही जमीन देखने के दौरान हुई अंधाधुंध फायरिंग

आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि गप्पू उर्फ पप्पू का जमीन खरीद-बिक्री का छोटा-मोटा काम था और इसी सिलसिले में वह घर के पास ही एक जमीन देख रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने पहुंचते ही दनादन फायरिंग शुरू कर दी। गप्पू ने झुककर बचने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने गिरने के बावजूद फायरिंग जारी रखी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर लोग भागते हुए घटनास्थल की ओर आए, लेकिन बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए निकल गए। कोई उन्हें घेरने की हिम्मत नहीं जुटा सका। घटना की सूचना इलाके में तुरंत फैल गई।

लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा और जब अस्पताल होकर लाश लौटी तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अपराधियों को जल्द ढूंढ़ लेने का भरोसा दिलाया। इलाके के प्रभावशाली लोगों से बात कर हंगामे को शांत किया गया। इधर पुलिस टीम ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर छानबीन शुरू कर दी। सदर डीएसपी-2 सत्यकाम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक सूचना पर जांच-पड़ताल की जा रही है। परिवार की ओर से आवेदन के बाद देखा जाएगा कि मामला आपसी रंजिश का था या कारोबार से जुड़ा हुआ।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on