Bihar News में हैरान करने वाली खबर मोतिहारी से सामने आई है। यहां युवक और युवती के बीच चाकूबाजी की घटना हुई है।
Motihari में चाकूबाजी, गुप्तांग काटा
युवक और युवती के बीच लड़ाई होती है। गुस्से में आकर युवक चाकू निकाल लेता है। वह युवती पर हमला करता है। घायल युवती बचाव की कोशिश करती है। इसी दौरान युवक से चाकू छीनकर उस पर हमला कर देती है। इस हमले में युवक का प्राइवेट पार्ट कट जाता है। यह हैरान करने वाली वारदात मोतिहारी से सामने आई है। मोतिहारी में बीच सड़क पर युवक-युवती के बीच जमकर चाकूबाजी हुई है। इस घटना में दोनों ही घायल हो गए हैं। आशंका है कि चाकूबाजी में युवक का गुप्तांग भी कट गया है।
झाड़ी में मिलने पहुंचे, फिर हुआ विवाद
मोतिहारी जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरवा बाजार के समीप झाड़ी में मिलने पहुंचे युवक (19) व युवती (18) के बीच बुधवार दिन में चाकूबाजी हुई। इस चाकूबाजी में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना के बाद पताही के निजी अस्पताल में इलाज करा रहे युवक को पुलिस ने दबोच लिया है। वहीं, घटनास्थल पर पड़ी युवती को भी पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने युवक को भी सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि करीब एक वर्ष से दोनों छिपकर मिल रहे थे। किसी बात को लेकर चाकूबाजी हुई है। बुधवार को किसी विवाद में चाकूबाजी हुई है।
हमले के भागा युवक, हॉस्पिटल से पुलिस ने पकड़ा
पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करने वाले डॉ. अमित कुमार ने बताया कि युवक के गुप्तांग पर चाकू का गहरा जख्म है। आशंका है कि उसका गुप्तांग कट गया है। पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि युवक व युवती दोनों जख्मी हैं। युवक के गुप्तांग पर चाकू का जख्म है। घटनास्थल से चाकू बरामद कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि युवक ने युवती पर चाकू से हमला किया है। जख्मी होने के बाद युवती ने चाकू छीनकर युवक पर भी हमला कर दिया। घटना के युवक फरार हो गया। युवती के बयान पर पुलिस ने पताही चौक के निजी नर्सिंग होम में इलाज करा रहे युवक को हिरासत लिया और अनुमंडलीय अस्पताल ले गई। जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवती को भी सदर अस्पताल रेफर किया गया है।