Bihar News : तेजस्वी यादव के विधायक को उठाएगी पुलिस? पॉक्सो एक्ट केस में सामने आया नाम, होंगे गिरफ्तार?

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News : RJD के एक विधायक फिर पुलिस की रडार पर हैं। पटना पुलिस की तफ्तीश में विधायक का नाम सामने आने से हड़कंप मचा है।

विधायक का नाम अनुसंधान में सामने आया

Tejashwi Yadav के MLA पर गिरफ्तारी की तलवार

तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। आरजेडी के विधायक एक के बाद एक केस में आरोपी के तौर पर सामने आ रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही दानापुर के विधायक रीत लाल यादव का नाम सुर्खियों में था। अब एक बार फिर राजद के एक विधायक पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती नजर आ रही है। पटना पुलिस की जांच में विधायक का नाम सामने आया है। यह केस नाबालिक के यौन शोषण से जुड़ा है। पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज इस मामले में पुलिस का अनुसंधान फिलहाल जारी है। लेकिन अनुसंधान के दौरान राजद विधायक का नाम सामने आने से हड़कंप मच गया है। हालांकि फिलहाल पुलिस भी इस मामले में कुछ बोलने से परहेज कर रही है। सूत्रों का दावा है कि जांच में दबाव बनने की आशंका को देखते हुए फिलहाल पुलिस खामोश है।

तफ्तीश में सामने आया हाई प्रोफाइल नाम

पटना के नौबतपुर थाने में करीब 5 महीने पहले नाबालिक से यौन शोषण का एक मामला दर्ज किया गया था। इस केस में हाई प्रोफाइल लोगों के शामिल होने की आशंका थी। लिहाजा पुलिस की जांच धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। जांच के दौरान इस केस में राजद के एक विधायक का नाम सामने आया है। राजद के जिस विधायक का नाम पुलिस की अनुसंधान में सामने आया है वह गया जिले के एक विधानसभा सीट से विधायक हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के इस मामले में जब एफआईआर दर्ज की गई थी तब विधायक को नामजद अभियुक्त नहीं बनाया गया था। लेकिन जांच के दौरान राजद विधायक का नाम अनुसंधान में शामिल किया गया है। तफ्तीश के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। लिहाजा पुलिस अपनी जांच रिपोर्ट फाइनल करने में लग गई है।

Watch Video

जांच में सामने आया है नाम : एसडीपीओ

इस पूरे मामले में नौबतपुर के एसडीपीओ दीपक कुमार ने कहा कि पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज इस मामले में कुछ अन्य लोग आरोपी थे। जांच के दौरान विधायक का नाम अनुसंधान में सामने आया है। हालांकि एसडीपीओ ने यह भी कहा कि फिलहाल अनुसंधान जारी है। अनुसंधान पूरी होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on