Running Train Status : 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की बोगियों को छोड़ बढ़ गया इंजन, फिर क्या हुआ!

रिपब्लिकन न्यूज़, समस्तीपुर

by Republican Desk
0 comments

Running Train Status में यह जानकारी नहीं मिलेगी। खबर है कि 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियों की दौड़ अचानक रुक गई और इंजन अपनी गति से आगे बढ़ गया।

रेल खंड पर इस घटना के बाद मीडिया और यात्रियों की भीड़ RepublicanNews.in

Bihar News : ट्रेन की दो बोगियों के जोड़ पर कोई होता तो…

ट्रेन की दो बोगियों के बीच चलते समय यह डर कई बार जेहन में आता है कि कहीं जुड़ा हुआ दिखने वाला यह हिस्सा अलग न हो जाए। यह डर अब इस ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रियों को जरूर लगेगा। 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565 Bihar Sampark Kranti Express) के साथ सोमवार को ऐसी ही घटना हुई। किसी की जान नहीं गई, लेकिन सांसत में जरूर फंस गई। हुआ यूं कि 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Train Number 12565) का इंजन दौड़ रहा था अपनी गति से, तभी ड्राइवर को कुछ अंदाजा हुआ। इंजन से लोड अचानक गायब हो गया।

पीछे देखा तो सिर्फ एक बोगी ही इंजन से लगी थी, बाकी बोगियां (Train detachment) अलग होकर पीछे ही रह गईं। चालक ने पीछे छूट गई बोगियों के टकराने की आशंका नहीं देख इंजन और साथ चल रही बोगी को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाई। उधर पीछे छूटी बागियों में बैठे लोगों को झटका तो लगा, लेकिन तब ज्यादा बेचैनी हुई- जब पता चला कि इंजन से बोगियां अलग हो गई हैं। लोग नीचे उतर आए। देखने लगे कि क्या और कैसे हुआ।

Karpuri Gram Pusa Station के पास हुई यह घटना

यह घटना दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के साथ समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के कर्पूरी ग्राम और पूसा स्टेशन के पास हुई। इंजन से लगी बोगी में उस हिसाब से यात्री नहीं थे, लेकिन पीछे छूटी बागियां खचाखच भरी थीं। यात्रियों को जब पता चला कि उनकी बोगियों को छोड़कर इंजन आगे बढ़ गया है तो थोड़ी देर के लिए अफरातफरी भी मची, लेकिन कोई हादसा नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली। जहां पर से यह बोगियां अलग हुई थीं वहां ज्यादा अफरातफरी थी। लोग अचानक बोगियों के जोड़ के पास से रोशनी देख डर गए कि कुछ बड़ा तो नहीं हो गया। इसके बाद धीरे-धीरे लोग बाहर आए। बाद में बोगियों को जोड़ा गया और बाकी जोड़ की जगह पर भी जांच की गई।

पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने पुष्टि करते हुए कहा कि 29.07.2024 को सुबह 10.03 बजे सोनपुर मंडल के कर्पूरीग्राम और खुदीराम बोस पूसा स्टेशनों के मध्य किमी 46/04 के पास ट्रेन नंबर 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस के इंजन से दूसरे एवं तीसरे डिब्बे के मध्य की कपलिंग खुल गई थी। इस घटना में किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। कर्मचारियों ने इसे पुनः जोड़ दिया तथा ट्रेन 11.15 बजे सुरक्षित रूप से आगे रवाना हो गई।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on