Bihar News में Bihar Police के एक थानेदार की करतूत फिर सुर्खियों में है। थानेदार ने अपने ही थाने में एक परिवार को बंधक बना लिया। उनके साथ मारपीट की गई। अब थानेदार को निलंबित कर दिया गया है।
Police Station में SHO की गुंडागर्दी
बिहार पुलिस के दामन पर एक बार फिर दाग लग गया है। इस बार एक थानेदार की कारतूस से बिहार पुलिस की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं। अपने ही थाने में एक परिवार को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप थानेदार पर लगा है। सीसीटीवी की जांच और मोबाइल सीडीआर की जांच में आरोपों की पुष्टि हुई है। एएसपी की जांच रिपोर्ट पर पटना के एसएसपी ने आरोपी थानेदार को निलंबित कर दिया है। यह मामला पटना के हाथीदह थाने से सामने आया है।
ASP की जांच रिपोर्ट पर सस्पेंड हुई निधि कुमारी
बाढ़ अनुमंडल के हाथीदह थानाध्यक्ष निधि कुमारी को एसएसपी ने एक परिवार की महिला समेत चार लोगों को बेरहमी से पीटने के मामले में निलंबित कर दिया है। आरोप है कि अपने सरकारी आवास पर थानाध्यक्ष निधि कुमारी ने घरेलू नौकर सूरज कुमार पर पैसे चोरी का आरोप लगा दो दिनों तक उसे बंधक बनाया। फिर रिहाई के एवज में बीस हजार रुपये की मांग की। सूचना पाकर जब पीड़ित सूरज के माता-पिता और भाई थाना पहुंचे तो निधि कुमारी ने डंडे से उन सभी को बेरहमी से पीट दिया।
पीड़ित परिवार ने एएसपी से लगाई थी गुहार
पीड़िता सूरज कुमार की मां ने बाढ ASP अपराजित लोहान से लिखित शिकायत की। इस शिकायत के आलोक में जांच में सारे आरोप सच पाए गए। बाढ ASP अपराजित लोहान ने थानाध्यक्ष को निलंबित करने की अनुशंसा की थी। इस अनुशंसा पर एसएसपी राजीव मिश्रा ने हाथीदह थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।